कांग्रेस नेता राहुल गांधी अग्निवीर योजना को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने मोदी सरकार पर शहीदों का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया है. राहुल ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार अग्निवीर जवानों के साथ भेदभाव कर रही है. राहुल गांधी ने कहा अग्निवीर जवान अजय कुमार जी के परिवार को अभी तक सरकार की ओर से कोई मुआवजा नहीं मिला है. उन्होंने कहा मुआवजा और बीमा में फर्क होता है. सिर्फ बीमा कंपनी द्वारा उन्हें भुगतान किया गया है. सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नेता प्रतिपक्ष ने पोस्ट करते हुए ये बाते कहीं. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार कुछ भी कहे, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है. मैं इसे उठाता रहूंगा. INDIA गठबंधन सेना को कभी कमजोर नहीं होने देगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर संसद में झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री ने शहीद अग्निवीर के परिवार को सहायता मिलने के बारे में संसद में झूठ बोला. उनके झूठ पर शहीद अग्निवीर अजय सिंह के पिता जी ने खुद सच्चाई बताई है. रक्षा मंत्री को संसद, देश, सेना और शहीद अग्निवीर अजय सिंह जी के परिवार से माफी मांगनी चाहिए.
राहुल ने लोकसभा में उठाया था मुद्दा
राहुल गांधी लोकसभा में भी अग्गिवीर योजना का मुद्दा उठा चुके हैं. उन्होंने लोकसभा में सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि
केंद्र सरकार अग्निवीर को शहीद का दर्जा नहीं देती है. अग्निवीर को यूज एंड थ्रो मजदूर की तरह देखती है. इस योजना को लेकर जवानों के मन में भय है. मोदी जी इन जवानों को शहीद नहीं मानते हैं. जिसपर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल को टोकते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष सदन को गुमराह कर रहे हैं. राजनाथ सिंह ने बताया था कि ड्यूटी के दौरान अपनी जान देने वाले अग्निवीर को एक करोड़ रुपये का मुआवजा मिलता है.
सेना ने राहुल के बयान का किया था खंडन
एडीजी पीआई ने राहुल के आरोपों को सिरे से खारिज किया था. उन्होंने बताया कि इंडियन आर्मी अग्निवीर अजय कुमार द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है. उन्हें अंतिम विदाई पूरे सैन्य सम्मान के साथ दी गई थी. एडीजी पीआई ने कहा कि शहीद अग्निवीर अजय के परिजनों को पहले ही 98.39 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है. अग्निवीर योजना के प्रावधानों के अनुसार लगभग 67 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और अन्य लाभ पुलिस वेरिफिकेशन के बाद भुगतान किए जाएंगे. बता दें अग्निवीर अजय पंजाब के रहने वाले हैं और वो नौशेरा में इसी साल शहीद हो गए थे. वो एक लैंडमाइन ब्लास्ट का शिकार हो गए थे.
शहीद अग्निवीर अजय के पिता ने क्या कहा?
शहीद अग्गिवीर अजय के पिता चरणजीत सिंह ने बताया कि उनको करीब 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता राशि मिली है. 50 लाख रुपये उन्हें इंश्योरेंस के मिले थे. वहीं 10 जून को 48 लाख रूपये दोबारा मिले हैं.
ये भी पढ़े- टीम इंडिया के साथ पीएम मोदी की बातचीत, बोले- आप देश के लिए रोल मॉडल, देखें VIDEO
ये भी पढ़े- ब्रिटेन में 14 साल बाद लेबर पार्टी की सरकार, कीर स्टार्मर के प्रधानमंत्री बनने से भारत पर क्या पडेगा असर?
कमेंट