बहुजन समाज पार्टी के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्टांग की शाम हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि 6 बाइक सवार बदमाशों ने पेरंबूर के पास सेम्बियम में उनके आवास के सामने उनके ऊपर चाकूओं से ताबड़तोड़ वार दिए और मौके से फरार हो गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.
बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष की हत्या की खबर सामने आने के बाद घटना स्थल और अस्पताल में समर्थकों की भीड़ जम हो गई. बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने आर्मस्ट्राॉन्ग की हत्या के विरोध में चेन्नई में सड़क जाम कर दिया. समर्थक बाइक सवार हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
#WATCH | Tamil Nadu: Bahujan Samaj Party (BSP) workers and supporters block a road in Chennai as they protest against the murder of Tamil Nadu BSP president Armstrong
They are demanding immediate arrest of the accused. Armstrong was hacked to death by an unidentified mob of 6… https://t.co/gXaM31gUBL pic.twitter.com/FkMwCbryyY
— ANI (@ANI) July 5, 2024
बता दें कि आर्मस्ट्रांग पेशे से वकील थे, जिन्होंने साल 2006 के स्थानीय निकाय चुनाव में शहर के एक वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी. 2007 में उन्हें बीएसपी की राज्य इकाई का सदस्य बनाया गया था. हालांकि, तमिलनाडु में बीएसपी का चुनावी प्रभाव बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन आर्मस्ट्रॉन्ग राज्य में दलित अंबेडकरवादी आवाज के तौर पर जाने जाते थे.
ये भी पढ़े- अग्निवीर पर छिड़ी बहस के बीच राहुल गांधी का दावा, मोदी सरकार पर घेरा, बोले- बीमा और मुआवजे में फर्क होता है
ये भी पढ़े- टीम इंडिया के साथ पीएम मोदी की बातचीत, बोले- आप देश के लिए रोल मॉडल, देखें VIDEO
कमेंट