विवादों के बीच नीट यूजी काउंसलिंग अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. फिलहाल MBBS, BDS और अन्य यूजी प्रोग्राम के लिए दाखिले की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की जाएगी.
दरअसल, नीट-यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया शनिवार 6 जुलाई को शुरू होने वाली थी. अब मेडिकल काउंसिल कमीशन की और से अगले आदेश तक काउंसलिंग प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है.
आपको बता दें कि नीट पेपर लीक और अनियमितताओं को देखते हुए कई छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में काउंसलिंग पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी. हालांकि कोर्ट ने रोक से इनकर कर दिया था. कोर्ट ने कहा था कि हम ऐसा नहीं कर सकते हैं. अगर परीक्षा जारी रही तो काउंसलिंह भी जारी रहनी चाहिए.
अब सुप्रीम कोर्ट में करीब पौने दो महीने के ग्रीष्मावकाश के बाद 8 जुलाई से फिर से सामान्य कामकाज शुरू होगा. नीट यूजी परिणाम 2024 के खिलाफ कई छात्रों, कोचिंग संस्थानों द्वारा दायर याचिकाओं पर कोर्ट सुनवाई करेगा. कोर्ट सोमवार को पेपर लीक और परीक्षा रद्द पर सुनवाई करेगा.
बता दें कि NTA ने निर्धारित तारीख (14 जून 2024) से 10 दिन पहले (4 जून) नीट यूजी का रिजल्ट जारी किया था. 67 टॉपर्स घोषित हुए थे जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था. इसके बाद 23 जून को 1563 छात्रों के लिए रि-एग्जाम करवाए गए. दोबारा आयोजित हुए नीट यूजी री-एग्जाम में टॉपर्स की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई है.
कमेंट