पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कीर स्टार्मर के साथ फोन पर बातचीत की और उन्हें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी. पीएम मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष ने ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन संबंधों और रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने पर चर्चा की.
दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को जल्द पूरा करने की दिशा में काम करने पर सहमति जताई. पीएम ने उन्हें जल्द भारत का दौरा करने के लिए भी आमंत्रित किया. ब्रिटेन के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास में भारतीय समुदाय के सकारात्मक योगदान की सराहना करते हुए दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने पर सहमत हुए. दोनों पक्षों ने भविष्य में संपर्क में रहने पर सहमति जताई.
आपको बता दें ब्रिटेन के प्रेसिडेंशिल इलेक्शन में कीर स्टार्मर की लेबर पार्टी ने 412 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया तो वहीं ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी 118 सीटों पर सिमट गई. इसके अलावा लिबरल डेमोक्रेट्स पार्टी ने 71 सीटों पर जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें- UK: कीर स्टार्मर सरकार में डेविड लैमी बने विदेश मंत्री, अन्य मुख्य मंत्रालय किस-किस को मिलें?
ये भी पढ़ें- Budget Session: संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से होगा शुरू, सीतारमण के नाम दर्ज होगा ये रिकॉर्ड
कमेंट