ब्रिटेन में हुए चुनाव में लेबर पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर 14 वर्ष बाद सत्ता में वापसी की है. 650 सीटों पर हुए चुनाव में लेबर पार्टी को 412 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, कंजरवेटिव पार्टी को सिर्फ 121 सीटें मिली.
इस चुनाव में भारतीय मूल के 29 सांसदों की जीत मिली. ब्रिटेन की पिछली संसद में भी भारतीय मूल के 29 सांसद थे. लेबर पार्टी के 19 भारतीय सांसद चुनकर हाउस ऑफ कॉमंस जाएंगे. वहीं, कंजरवेटिव पार्टी से 7 भारतीय मूल के उम्मीदवारों ने चुनाव में जीत हासिल की है. लिबरल डेमोक्रेट्स से ब्रिटिश-भारतीय 1 सांसद और भारतीय मूल के 2 उम्मीदवार निर्दलीय ने चुनाव में बाजी मारी है.
कमेंट