देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार रात्रि भूकंप के हल्के झटके से धरती डोल उठी. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है. हालांकि अभी तक भूकंप से किसी तरह की जान माल हानि की कोई सूचना सामने नहीं आई है.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई. रात करीब 9.09 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए. झटकों से घबराए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 5 किलोमीटर नीचे था.
बता दें कि उत्तराखंड भूकंप के जोन फाइव में आता है और अक्सर यहां भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. उत्तराखंड में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, कुमाऊं के कपकोट, धारचूला, मुनस्यारी भूकंप की दृष्टि से सर्वाधिक संवेदनशील है. इन इलाकों में धरती के दस से लेकर 25 किलोमीटर गहराई के बीच भूकंप आते रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट