प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की राजधानी मॉस्को पहुंच गए हैं. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर रूस पहुंचे हैं. मॉस्को एयरपोर्ट पर पीएम का रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने स्वागत किया. एयरपोर्ट में राष्ट्रपति पुतिन को गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया गया. यहां उनके स्वागत में एयरपोर्ट पर राष्ट्रगान हुआ. पीएम मोदी रूसी राष्ट्रगान के लिए खड़े रहे. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन प्राइवेट डिनर पर पीएम की मेजबानी करेंगे. यहां प्रधानमंत्री रूसी राष्ट्रपति के साथ 22वें रूस-भारत वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक बातचीत की भी उम्मीद है. प्रधानमंत्री मोदी 8 और 9 जुलाई को मास्को में होंगे. दोनों नेता दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों की संपूर्ण शृंखला की समीक्षा और पारस्परिक हितों के समकालीन क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.
#WATCH |Prime Minister Narendra Modi arrives in Moscow, Russia. The First Deputy Prime Minister of Russia, Denis Manturov receives him.
PM Modi is on a two-day official visit to Russia. He will hold the 22nd India-Russia Annual Summit with President Putin in Moscow. pic.twitter.com/1YovmvsNCo
— ANI (@ANI) July 8, 2024
भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की विज्ञप्ति में साझा की गई जानकारी के अनुसार, इसके बाद, प्रधानमंत्री ऑस्ट्रिया जाएंगे. वो 9 और 10 जुलाई को ऑस्ट्रिया रहेंगे. यह 41 वर्ष में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ऑस्ट्रिया की पहली यात्रा होगी. प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन से मुलाकात करेंगे और ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर के साथ वार्ता करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी और नेहमर भारत और ऑस्ट्रिया के उद्योगपतियों को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मास्को के साथ वियना में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से भी बातचीत करेंगे.
रूस में कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. खासतौर पर रक्षा सौदे पर दुनिया की नजर रहेगी. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहला मौका है, जब मोदी रूस जा रहे हैं. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक पर चीन और पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया की नजर है. यह भी महत्वपूर्ण है कि रूस और यूक्रेन युद्ध के बाद यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री मोदी मास्को जा रहे हैं.
रूस के राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा है कि रूस, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मास्को की बेहद अहम यात्रा को लेकर उत्सुक है. रूस इस यात्रा को आपसी संबंधों के लिए अति महत्वपूर्ण मानता है. कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री आज सुबह 10:55 बजे नई दिल्ली से मास्को के लिए रवाना होंगे. उनका का विशेष विमान शाम 5:20 बजे वनुकोवो-II एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. रात 9:30 बजे से 11:30 बजे तक उनकी पुतिन के साथ बैठक होगी. इस मौके पर दोनों नेता रात्रिभोज में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी 9 जुलाई को भारतीय मूल के लोगों से मिलेंगे. साथ ही अन्य बैठकें भी होंगी. इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी मास्को से ऑस्ट्रिया रवाना होंगे. वह 10 जुलाई तक ऑस्ट्रिया के दौरे पर रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Paris Diamond League 2024: अविनाश साबले ने फिर किया कमाल, 3000 मीटर स्टीपलचेज में बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट