मुंबई के हिट एंड रन मामले में एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में आरोपी मिहिर शाह अपने चार दोस्तों के साथ मर्सिडीज कार में पब से निकलते हुए दिख रहा है. पुलिस ने बताया है कि बाद में मिहिर ने अपनी कार बदल ली और वह बीएमडब्ल्यू चलाने लगा जबकि उसका ड्राइवर बगल वाली सीट पर बैठा था. वहीं पुलिस का कहना है कि घटना के समय मिहिर नशे में था.
क्या था मामला?
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के वर्ली इलाके में सुबह 5 बजे के आसपास एक बीएमडब्ल्यू कार ने एक दंपत्ति को टक्कर मार दी थी. इतना ही नहीं आरोपी ने घटनास्थल से भागते समय महिला को 100 मीटर तक घसीटा भी, जिससे महिला की मौत हो गई. पुलिस की जांच में पता चला है कि कार शिवसेना शिंदे गुट के नेता राजेश शाह का बेटा मिहिर शाह चला रहा था और साथ वाली सीट पर उसका ड्राइवर बैठा था. वहीं पुलिस ने आरोपी मिहिर शाह के पिता राजेश शाह और ड्राइवर राजर्षि बिदावत को हिरासत में लिया है. लेकिन घटना के बाद से ही आरोपी मिहिर फरार चल रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस को शक है कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे छिपाने में मदद की है. पुलिस मिहिर की गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ कर रही है और उसके लिए लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है.
कानून सबके लिए बराबर है- सीएम शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा, ‘कानून अपना काम करेगा, कानून के सामने हर कोई बराबर है. जो भी दोषी है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सीएम शिंदे ने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है और सरकार हर मामले को एक ही नजरिये से देखती है. इस दुर्घटना के लिए कोई अलग नियम नहीं होगा. सब कुछ कानून के अनुसार किया जाएगा.
ये भी पढ़े- ‘मौसम हुआ कबीर’ की वयोवृद्ध रचनाकार शांति सुमन को मिलेगा मानबहादुर सिंह ‘लहक’ सम्मान
कमेंट