दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के देश पेरू में खुदाई के समय मंदिर होने के प्रमाण मिले हैं. पुरातत्वविदों की टीम ने उत्तरी पेरू में रेत के टीलों के नीचे 4 हजार साल पुराने मंदिर की खोज की है. बता दें खुदाई के समय मंदिर में ही मानव कंकाल के अवशेष भी पाए गए हैं. इससे पता चलता है कि मंदिर में धार्मिक अनुष्ठानों के समय बलि देने की परंपरा रही होगी. पुरात्वविदों की टीम का नेतृत्व करने वाले पेरू के पोंटिफिकल कैथोलिक विश्वविद्यालय के ऑर्कियोलॉजिस्ट लुइस मुरो ने बताया कि खंडहरों से पता चलता है कि यह एक बहुमंजिला संरचना थी. यहां दीवारों और आधारों के बीच तीन कंकाल पाए गए, जिनमें से एक के पास संभवतः प्रसाद था. उन्होंने कहा कि यह प्रसाद जैसी चीज एक प्रकार के लिनन या कपड़े में लिपटी हुई थी.
वहीं रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर की दीवार पर माइथोलॉजिकल आकृति का एक चित्र अंकित है, जिसमें एक मानव शरीर पर पक्षी का सिर बना हुआ है. मुरो का कहना है कि चित्र का यह डिजाइन पूर्व हिस्पैनिक चैविन संस्कृति से पहले का है, जो लगभग 900 ईसा पूर्व से मध्य पेरू के तट पर आधी सहस्राब्दी से अधिक समय तक बसी रही थी.
मुरो ने कहा है कि उन्हें हाल ही में एक और मंदिर के मिलने की सूचना मिली है. माना जा रहा है कि ये मंदिर लेट मोचो संस्कृति के हैं. दावा किया जाता है कि लेट मोचो संस्कृति करीब 1400 वर्ष पहले पेरू के उत्तरी तट पर उदित हुई थी.
ये भी पढ़े- पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का कहर, मौसम विभाग ने 16 राज्यों के लिए जारी की चेतावनी
ये भी पढ़े- मुंबई: हिट एंड रन मामले में CCTV वीडियो आया सामने, दुर्घटना से पहले मिहिर शाह ने बदली कार, आरोपी अभी भी फरार
कमेंट