उमस भरी गर्मी के बाद मानसून ने फिर रफ्तार पकड़ी है. दिल्ली- एनसीआर में आज मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह से हो रही झमाझाम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है. उमस भरी गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों को बारिश होने से राहत मिली है. बारिश से लोगो के चेहरे खिल गए. दिल्ली वाले बारिश में मस्ती करते भी नजर आए. राजधानी में हुई बारिश से पारा 4 डिग्री तक लुढक गया है. दिल्ली के अलावा फरीदाबाद, नोएडा और गुरूग्राम में भी बारिश हुई.
#WATCH | Heavy rain lashes parts of Delhi-NCR.
Visuals from Noida Sector 10. pic.twitter.com/pV1H8btjnE
— ANI (@ANI) July 9, 2024
#WATCH | Heavy rain lashes parts of Delhi-NCR.
Visuals from South Avenue. pic.twitter.com/BUTBWRqH4a
— ANI (@ANI) July 9, 2024
कई इलाकों में हुआ जलभराव
बारिश से जहां लोगों ने चैन के सांस ली. वहीं कई इलाकों में पानी भरने से लोग परेशान भी नजर आए. दफ्तर जाने वाले लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ा. जलभराव ने दिल्ली की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. बता दें पिछले दिनों बारिश के बाद एलजी ने ग्राउंड पर उतरकर अधिकारियों को नाले साफ करने के सख्त निर्देश दिए थे.
इस सप्ताह होगी बारिश- मौसम विभाग
मौसम विभाग ने अगले दो दिन यानी 10 और 11 जुलाई दिल्ली में हल्की बारिश होनी की संभावना जताई है. उसके बाद तेज बारिश के आसार हैं. वहीं आईएमडी ने इस पूरे हफ्ते दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है. नोएडा में भी तेज बारिश का अलर्ट है.
ये भी पढ़े- हाथरस हादसे पर SIT ने सौंपी सीएम योगी को रिपोर्ट, 128 लोगों के बयान किए दर्ज, बाबा का जिक्र नहीं
ये भी पढ़े- PM मोदी के रूस दौरे के बीच पुतिन का बड़ा फैसला, यू्क्रेन में रूस के लिए लड़ रहे भारतीय लौटेंगे स्वदेश
कमेंट