प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. जहां रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने गर्मजोशी से गले मिलकर पीएम मोदी का स्वागत किया. रात को राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी ने साथ में डिनर भी किया था. इस दौरान आज उन्होंने राजधानी मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. साथ ही भारत और रूस की दोस्ती को सदाबहार बताया. दोनों नेताओं के बीच आज शिखर वार्ता भी होनी है.
पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज यहां अकेले नहीं आया हूं बल्कि अपने साथ देश की मिट्टी की महक लेकर आया हूं. उन्होंने कहा कि मैं 140 करोड़ देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं. पीएम मोदी ने अपने नए कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि आज 9 जुलाई है, इसी दिन पिछले महीने मैंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. इस तरह से मुझे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए हुए एक महीना हो गया है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi addresses the Indian Community in Moscow, Russia.
He says "I want to thank all of you for coming here. I have not come here alone, I have come with a lot of things. I have brought with me the fragrance of the soil of India. I have brought… pic.twitter.com/4GKXOTWuY3
— ANI (@ANI) July 9, 2024
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says "This is my first conversation with the Indian diaspora after forming the govt for the third time. Today, on 9th July and it has been a full month since I took oath as the PM of India for the third time and I took a vow that I will work… pic.twitter.com/th1O3969m7
— ANI (@ANI) July 9, 2024
3 गुना गति से काम करेंगे- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने तीसरी कार्यकाल का जिक्र करते हुए 3 के अंक का विशेषतौर पर जिक्र किया. उन्होंने कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद तीन गुना गति से काम करूंगा. पीएम ने कहा, हमारा लक्ष्य भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है. गरीबों के लिए तीन करोड़ घर और 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है. पीएम ने कहा कि आज का भारत जो ठान लेता है. वो करते रहता है. दुनिया भारत का टैलेंट देखकर अचम्भित है. दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम भारत में ही है. भारत डिजिटल ट्रांजेक्शन का सबसे बेहतरीन मॉडल दुनिया को दे रहा है.
#WATCH | Moscow, Russia: Prime Minister Narendra Modi says "In the third phase, the government's target is to create 3 crore houses for the poor, to create 3 crore 'Lakhpati Didi'. We want to empower the women self-help groups running in villages in India, we want in my third… pic.twitter.com/GIyqmsnwKd
— ANI (@ANI) July 9, 2024
मेरे DNA में है, चुनौती को चुनौती देना- पीएम मोदी
वहीं प्रधानमंत्री ने कहा ‘सेमीकंडक्टर, ग्रीन हाइड्रोजन और विश्वस्तरीय आधारभूत ढांचा आदि दुनिया के विकास का अध्याय लिखेगी. आज विश्व अर्थव्यवस्था में 15 प्रतिशत योगदान भारत का है और आने वाले समय में इसका विस्तार होगा. वैश्विक गरीबी से लेकर जलवायु परिवर्तन तक हर चुनौती को भारत टक्कर देगा. उन्होंने कहा कि मेरे तो डीएनए में ही है चुनौती को चुनौती देना.
रूस में 2 नए काउंसलेट खुलेंगे- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज आपके साथ एक खुशखबरी साझा करना चाहता हूं. रूस के कजान और yakitarimburg में भारत के दो नए काउंसलेट खुलने जा रहे हैं. इससे यहां आना-जाना और व्यापार और आसान हो जाएगा.
#WATCH | Moscow, Russia: Prime Minister Narendra Modi says "I want to share some good news with you all. We have decided to open new consulates in Kazan and Yekaterinburg. This will enhance travel and business trades…" pic.twitter.com/BWFoi9jz92
— ANI (@ANI) July 9, 2024
भारत और रूस की दोस्ती सदाबहार- पीएम
पीएम मोदी ने भारत और रूस की दोस्ती को सदाबहार बताया है. पीएम ने कहा कहा कि मैं अपने दोस्त राष्ट्रपति पुतिन का आभारी हूं. भारत और रूस कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है. उन्होंने दिवंगत अभिनेता राजकपूर के सिर पर लाल टोसी रूसी गाने का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा कि ये गाना भले ही पुराना हो गया हो लेकिन सेंटिमेंट अभी भी नए हैं. पुराने समय में राज कपूर, मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकारों ने भारत-रूस की दोस्ती को मजबूत किया और सिनेमा ने उसे आगे बढ़ाया. अब आप सभी भारत-रूस संबंधों को मजबूती दे रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी दोस्ती की कई बार परख हुई है और हर बार हमारी दोस्ती मजबूत होकर उभरी है. मैं भारत रूस की दोस्ती के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भी सराहना करता हूं। उन्होंने दो दशकों में इस दोस्ती को मजबूती देने में शानदार काम किया है.
#WATCH भारत और रूस के संबंधों के लिए मैं राष्ट्रपति पुतिन की सराहना करूंगा। उन्होंने दो दशकों से भी ज्यादा समय तक इस साझेदारी को मजबूती देने के लिए शानदार काम किया है। पिछले 10 सालों में मैं छठी बार रूस आया हूं और इन सालों में हम एक दूसरे से 17 बार मिले हैं। ये सारी बैठकें… pic.twitter.com/wVyQwcvtZ3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2024
दुनिया कह रही 21वीं सदी हिन्दुस्तान की है- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया मानती है कि 21वीं सदी हिन्दुस्तान की है. भारत की काबिलियत से पूरी दुनिया समृद्धि और शांति की उम्मीद लगा रही है. आज भारत को मजबूत स्तंभ के रूप में देखा जाता है. आज भारत जब कुछ कहता है तो पूरी दुनिया सुनती है. जब भी दुनिया पर संकट पर आता है तो दुनिया भारत की तरफ देखती है.
#WATCH | Moscow, Russia: Prime Minister Narendra Modi says "The world is surprised to see the pace of development that the country has achieved in the last 10 years. When people from the world come to India, they say 'Bharat badal raha hai'. They are clearly able to see the… pic.twitter.com/Ka4q6or4v5
— ANI (@ANI) July 9, 2024
चंद्रयान मिशन और टी-20 क्रिकेट का भी किया जिक्र
पीएम मोदी ने चंद्रयान मिशन की सफलता और टी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा, भारत चंद्रयान मिशन चंद्रमा के उसे क्षेत्र में सफल रहा है जहां तक कोई अन्य देश नहीं पहुंचा था. भारत आज जो लक्ष्य साध रहा है उन्हें पूरा भी कर रहा है. भारत के युवाओं की मानसिकता को विश्व कप टी20 विजेता टीम के जज्बे से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अब हम आखरी बॉल तक हार नहीं मानते है.
#WATCH | Moscow, Russia: Prime Minister Narendra Modi says "Today's India makes sure it achieves the target it sets. Today, India is the country that takes Chandrayaan to the part of the moon where no other country in the world could reach. Today, India is the country that is… pic.twitter.com/2m9nUPQPo6
— ANI (@ANI) July 9, 2024
#WATCH | Moscow, Russia: Prime Minister Narendra Modi says "Before 2014, we had sunk into the depths of despair. Today, the country is full of self-confidence and this is the biggest asset of India. You too must have celebrated the victory in the recent T20 World Cup…The real… pic.twitter.com/zmtSvKzXwH
— ANI (@ANI) July 9, 2024
ये भी पढ़े- दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, 4 डिग्री तक लुढ़का पारा, जलभराव ने बढ़ाई समस्या
ये भी पढ़े- हाथरस हादसे पर SIT ने सौंपी सीएम योगी को रिपोर्ट, 128 लोगों के बयान किए दर्ज, बाबा का जिक्र नहीं
कमेंट