हाथरस हादसे के बाद स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम यानि एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट योगी सरकार को सौंप दी है. जिसके बाद सीएम योगी ने दोषी पाए गए अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सीएम योगी ने रिपोर्ट के आधार पर स्थानीय एसडीएम, सीओ और तहसीलदार समेत 6 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
बता दें एसटीआई ने 128 लोगों से पूछताछ करने के बाद करीब 450 पेजों की रिपोर्ट तैयार कर शासन को सौंपी थी. जिसमें कई अधिकारियों पर लापरवाही बरतने की बात कही गई है. साथ ही सत्संग का आयोजन कराने वाली कमेटी पर निशाना साधा गया था. जबकि इसमें सूरजपाल उर्फ साकार विश्व हरि का नाम का जिक्र नहीं किया गया था.
एसआईटी ने साफ कहा कि कार्यक्रम के आयोजन को स्थानीय प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया था रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थानीय एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज ने इस मामले में लापरवाही बरती. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि एसडीएम सिकन्दराराऊ ने बिना कार्यक्रम स्थल का मुआयना किए और बिना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराए आयोजन की अनुमति दे दी.
वहीं एसआईटी की रिपोर्ट में कहा गया कि है कि आयोजकों ने तथ्यों को छिपाकर कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति ली. अनुमति के लिए लागू शर्तों का अनुपालन नहीं किया गया. भीड़ को काबू करने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं रिपोर्ट से यह भी खुलासा हुआ है कि आयोजक मंडल से जुड़े लोग अव्यवस्था फैलाने के दोषी हैं. बिना पुलिस वैरिफेशन के कई लोग सेवादार बनाए गए. जिन्होंने अव्यवस्था फैलाई. स्थानीय पुलिस को भी निरीक्षण करने से रोका गया. वहीं दुर्घटना के बाद आयोजक मंडल के सदस्य वहां से भाग गए.
ये भी पढे़- PM Modi Russia Visit: भारतीय समुदाय को PM मोदी ने किया संबोधित, भारत और रूस की दोस्ती को बताया सदाबहार
ये भी पढ़े- दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, 4 डिग्री तक लुढ़का पारा, जलभराव ने बढ़ाई समस्या
कमेंट