कहते हैं धरती पर सही स्वर्ग है तो वो है अपना जम्मू-कश्मीर, लेकिन जम्मू-कश्मीर में आंतकियों की घुसपैठ और वहां उत्पात मचाने से आतंकग्रस्त राज्य के रूप में जाना जाने लगा. केंद्र की मोदी सरकार ने राज्य में आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए वहां से धारा-370 हटाने का काम किया. जिससे कश्मीर में अलगाववादी ताकतों पर बहुत हद तक अंकुश लगा. सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी से आतंकवाद के खात्मे के लिए बड़े पैमाने पर ऑपरेशंस चलाए. अब कश्मीर में पहले से कहीं ज्यादा शांत है. सीमापार आंतकवाद और घुसपैठ में भी कमी आई है. कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाएं भी देखने को मिली मिलती. कश्मीर धीरे-धीरे मुख्य धारा में आता दिख रहा है. जिससे पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं में बैचेनी है. वो परेशान हैं. जिसके बाद उन्होंने घाटी को छोड़कर जम्मू के इलाकों को निशाना बनाना शुरू किया है.
जम्मू तो अक्सर अपने शांतिपूर्ण माहौल के लिए जाना जाता है. लेकिन पिछले 1 महीने के भीतर राज्य में 7 बड़े हमलों को आतंकियों ने अंजाम दिया है. पुंछ, राजौरी, डोडा और रियासी, कठुआ में आतंकियों ने आतंक मचाया हुआ है.
– 8 जुलाई को कठुआ जिले में आतंकियों के हमले में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) समेत 5 जवान बलिदान हो गए और 5 जवान घायल घायल हो गए.
– 7 जुलाई 2024- राजौरी जिले के मंजाकोट इलाके के गुलाठी गांव में प्रादेशिक सेना के शिविर पर सुबह करीब चार बजे गोलीबारी हुई, जिसमें एक जवान घायल हो गया.
– 26 जून 2024 – डोडा जिले के गंडोह इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया. सर्च ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी.
– 12 जून 2024- डोडा जिले में 2 आतंकी हमले हुए. इसमें 5 जवान और एसपीओ घायल हो गए थे.
– 11 जून 2024 – कठुआ में आतंकियों से मुठभेड़ में छिंदवाड़ा के कबीरदास उइके शहीद हो गए. सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को भी मार गिराया है.
– 9 जून 2024- जम्मू के शिवखोड़ी में तीर्थयात्रियों की एक बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई.
इनमें सबसे दुखद घटना 9 जून की है. जब आतंकवादियों ने रियासी जिले के शिव खोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ला रही एक बस पर हमला किया था. जिसमें 9 लोगों की जान चली गई थी और 41 घायल हो गए थे . इस घटना के बाद से सुरक्षा एजेंसियां हाई- अलर्ट पर हैं.
जवानों के बलिदान का लिया जाएगा बदला- रक्षा सचिव
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले को लेकर रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने आतंकियों को कड़ा संदेश दिया है. अरमाने ने कहा है कि 5 सैन्यकर्मियों की मौत का बदला लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की। रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में यह टिप्पणी साझा की है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र के लिए उनकी निस्वार्थ सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा और उनके बलिदान का बदला लिया जाएगा और भारत हमले के पीछे की बुरी ताकतों को हरा देगा.
ये भी पढ़े- पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीटों पर कल होंगे उपचुनाव, TMC और बीजेपी में सीधी टक्कर
ये भी पढ़े-हाथरस हादसे मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, SIT रिपोर्ट के बाद 6 अधिकारी सस्पेंड
कमेंट