प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दौरान पर हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने युद्ध, आतंकवाद और शांति बहाली पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन-रूस युद्ध पर पर पुतिन से बातचीत की. पीएम ने कहा कि भारत शांति बहाली के लिए हर तरह से सहयोग करने को तैयार है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ शब्दों में कहा कि युद्ध के मैदान में समाधान नहीं खोजा जा सकता. शांति के लिए बातचीत बहुत जरूरी है. पीएम ने कहा भारत हमेशा शांति के पक्ष में रहा है, क्योंकि युद्ध कोई समाधान नहीं है. मुझे शांति की उम्मीद है. मैं शांति के लिए सहयोग करने के लिए तैयार हूं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि चाहे युद्ध-संघर्ष हो या आतंकी हमला. जब जान जाती है तो मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति दुखी होता है, लेकिन जब मासूम बच्चों की हत्या होती है. उन्हें मरते देखते हैं तो यह दिल दहला देने वाला होता है. यह दर्द बहुत बड़ा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन से कहा कि पूरी दुनिया का ध्यान मेरी इस यात्रा पर है. पूरी दुनिया इस यात्रा के अलग-अलग मायने निकाल रही है. कल आपने मुझे अपने आवास पर आमंत्रित किया और एक सच्चे मित्र की तरह हमने 4-5 घंटे साथ बिताए. इस दौरान कई विषयों पर चर्चा की. मुझे खुशी है कि हमने यूक्रेन के मुद्दे पर खुलकर विस्तार से चर्चा की. एक-दूसरे की राय को सुनने और सम्मानपूर्वक समझने की कोशिश की.
पीएम ने पुतिन से वार्ता के दौरान आतंकवाद का मुद्दा उठाया है. पीएम ने कहा कि आतंकवाद हर देश के लिए खतरा बना हुआ है. साथ ही पीएम ने अपनी बातचीत के दौरान कोरोना काल के वक्त हुई भारत-रूस की पेट्रोल-डीजल डील की भी सराहना की है. साथ ही व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को कजान में ब्रिक्स सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया है. ये शिखर सम्मेलन 22 से 24 अक्टूबर को रूस में आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़े- हाथरस हादसे मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, SIT रिपोर्ट के बाद 6 अधिकारी सस्पेंड
कमेंट