नीट यूजी पेपर लीक मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानि सीबीआई एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. सीबीआई ने अब बिहार से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नालंदा से सन्नी कुमार और गया से रंजीत नामक आरोपी को जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया है. बता दें इन दोनों पर पेपर लीक करवाने में शामिल होने का आरोप है. इससे पहले 8 जुलाई को सीबीआई ने महाराष्ट्र के लातूर से भी एक शख्स को गिरफ्तार किया था. अबतक इस मामले में 11 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
5 मई को आयोजित नीट यूजी परीक्षा में पेपर लीक की बात सामने आई थी. जिसके बाद केंद्र की मोदी सरकार ने इस प्रकरण की जांच सीबीआई को दी थी. बिहार में दर्ज एफआईआर पेपर लीक होने से जुड़ा है जबकि गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में दर्ज एफआईआर अभ्यर्थियों की जगह पर दूसरे शख्स के परीक्षा देने और हेरफेर से जुड़ा है. सीबीआई ने अबतक इस मामले में 6 एफआईआर दर्ज की हैं.
ये भी पढे़- युद्ध के मैदान में वार्ता संभव नहीं, शांति के लिए बातचीत के रास्ते पर चलना होगा, पुतिन से बोले पीएम मोदी
कमेंट