लोकसभा चुनाव के बाद आज 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. पश्चिचम बंगाल की 4, हिमाचल प्रदेश की 3, बिहार की 1, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1 पर आज लोग वोट डालेंगे. वहीं 13 जुलाई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. बता दें इन सीटों पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन 14 जून को जारी हुआ था. नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून थी.
जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से कुछ सीटें तो लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कई विधायकों ने संसदीय चुनाव में हिस्सा लेने के लिए विधायकी छोड़ी थी, लिहाजा वह विधानसभा सीटें खाली हो गई हैं. वहीं, कुछ विधायकों के निधन के बाद विधानसभा सीट खाली हो गई, जिसके नए विधायकों को चुनने के लिए उपचुनाव कराया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल की मानिकतला, रायगंज, राणाघाट दक्षिण और बगदाह चार सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. इन सीटों पर बीजेपी और टीएमसी की कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. इनमें से 3 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के विधायकों ने टीएमसी का दामन थाम लिया था. और टीएमसी की टिकट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था.
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों नालागढ़, देहरा और हमीरपुर में उपचुनाव होने जा रहे है. बता दें इन तीन सीटों पर निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद ये सीटें खाली हो गई थीं. इन विधायकों ने फरवरी में हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार को वोट किया था और बाद में वो बीजेपी में शामिल हो गए थे. ऐसे में उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई थी.
उत्तराखंड
उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर आज वोट डाले जाएंगे. बद्रीनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के मार्च में इस्तीफा देने और उसके बाद भाजपा में शामिल होने के बाद ये सीट खाली हुई थी. बदरीनाथ सीट से भाजपा ने राजेंद्र भंडारी को चुनाव में उतारा है. उनका मुकाबला कांग्रेस के लखपत सिंह भुटोला से है. मंगलौर सीट की बात करें तो यहां बीजेपी से हरियाणा के बाहरी नेता करतार सिंह भड़ाना, कांग्रेस के पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन और बीएसपी से सरवत करीम अंसारी के बेटे उबेदुर रहमान चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सादिया जैदी और विजय कुमार कश्यप भी ताल ठोक रहे हैं.
बिहार
रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जनता दल यूनाइटेड और राजद आमने-सामने हैं. जनता दल यूनाइटेड ने रुपौली सीट से कलाधर मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि राजद ने एक बार फिर से बीमा भारती पर भरोसा जताते हुए राजद उम्मीदवार बनाया है. यहां ज्यादातर आबादी गंगोता समाज की है.
तमिलनाडु
तमिलनाडु की विक्रवंदी विधानसभा सीट पर भी आज वोट डाले जाएंगे. यहां डीएमके और पीएमके के बीच सीधी टक्कर है.
पंजाब
पंजाब के जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव है. यह सीट शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी.
मध्य प्रदेश
एमपी के अमरवाड़ा में उपचुनाव वोट डाले जाएंगे. अमरवाड़ा में मुख्य मुकाबला तो बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह और कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह इनवाती के बीच है.
ये भी पढ़े- पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीटों पर कल होंगे उपचुनाव, TMC और बीजेपी में सीधी टक्कर
ये भी पढे़- हाथरस हादसे मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, SIT रिपोर्ट के बाद 6 अधिकारी सस्पेंड
कमेंट