दिल्ली शराब घोटाले मामले में ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में 209 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है. ईडी ने चार्जशीट में आम आदमी पार्टी को आरोपी नंबर-38 बनाया है. चार्जशीट में AAP को इसी संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं को 12 जुलाई को तलब किया गया है. जांच एजेंसी ने अपनी चार्जशीट में दिल्ली के सीएम केजरीवाल की भूमिका को लेकर भी कई बड़े और अहम खुलासे किए हैं. वहीं ईडी ने अरविंद केजरीवाल पर गुमराह करने का भी आरोप लगाया है. एजेंसी ने यह भी कहा कि इस मामले में बड़ी संख्या में सबूत भी नष्ट किए गए हैं.
चार्जशीट के मुताबिक, नई शराब नीति के तहत कुल 100 करोड़ की रिश्वत ली गई है और 45 करोड़ रूपये गोवा विधानसभा चुनाव के लिए आप को दिए गए. चार्जशीट में कहा गया है कि ये पैसे हवाला के जरिए गोवा ट्रांसफर किए गए और फिर चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किए गए.
चार्जशीट में बैंक नोट, सीरियल नंबर और व्हाट्सऐप चैट का जिक्र किया गया है. हवाला के जरिए पैसे ट्रांसफर होने में चरणप्रीत को आरोपी बताया है. जबकि केजरीवाल और अपराध की आय को हैंडल करने वाले विनोद चौहान के बीच हुए डायरेक्ट मैसेज को सबूत के तौर पर पेश किया है. चार्जशीट में बताया गया कि आरोपी विनोद चौहान के मोबाइल से हवाला नोट नंबर के काफी स्क्रीन शॉट बरामद हुए हैं, जो इनकम टैक्स ने भी पहले बरामद किए थे. हवाला के जरिये गोवा भेजे गए पैसे को लेकर विनोद चौहान और अभिषेक बोइनपल्ली के बीच जो बातचीत हुई उसके सबूत भी ईडी के पास मौजूद हैं.
ये भी पढ़े- ऑस्ट्रिया दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, फिर दोहराया शांति संदेश, बोले- युद्ध के मैदान में समाधान संभव नहीं
ये भी पढ़े- किसान आंदोलन: एक हफ्ते में खोला जाए शम्भू बॉर्डर, हाईकोर्ट का आदेश
कमेंट