नीट-यूजी पेपर लीक मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि NTA की साख दांव पर हैं. अब एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर परीक्षा रद्द नहीं कराने की गुहार लगाई है. एनटीए का कहना है कि परीक्षा की गरिमा प्रभावित नहीं हुई है. सभी राज्यों में पेपर लीक नहीं हुआ है इसलिए पूरी परीक्षा को रद्द नहीं किया जाना चाहिए.
बता दें 9 जुलाई को सर्वोच्च अदालत ने नीट पेपर लीक मामले पर सुनवाई की थी. जिसमें कोर्ट ने पेपर लीक होने की बात मानी थी. वहीं सरकार से सवाल किया था कि वो पेपर लीक के लाभार्थियों की पहचान कैसे करेगी. जिसपर सॉलिटर जनरल ने बताया था कि सीबीआई जांच चल रही है और 6 राज्यों में एफआईआर भी दर्ज की गई है.
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि जब तक ये सबूत नहीं मिल जाता कि पूरे भारत में पेपर लीक हुआ है, वो परीक्षा को रद्द नहीं करना चाहती है क्योंकि रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं. ऐसे में परीक्षा रद्द करना लाखों होनहार परीक्षार्थियों के साथ धोखाधड़ी होगी.
इस मामले में सीबीआई ने अबतक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने इस मामले में नालंदा के रहने वाले एक अभ्यर्थी को अरेस्ट किया है.
ये भी पढ़े- ED ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, केजरीवाल की भूमिका को लेकर किए कई बड़े खुलासे
ये भी पढ़े- ऑस्ट्रिया दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, फिर दोहराया शांति संदेश, बोले- युद्ध के मैदान में समाधान संभव नहीं
कमेंट