प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस दौरे के बाद बुधवार को ऑस्ट्रिया की ऐतिहासिक यात्रा पर पहुंचे. पीएम मोदी का यह दौरा कई मायनों में बहुत अहम माना जा रहा है.
बता दें कि 41 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री ऑस्ट्रिया के दौरे पर गए हैं. ऑस्ट्रिया पहुंचते ही पीएम मोदी देश के तीसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं जो ऑस्ट्रिया के दौरे पर गए हैं. उनसे पहले इस यूरोपीय देश के दौरे पर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी गए हैं. पीएम मोदी वियना में पहुंचे हैं जहां ऑस्ट्रिया भारत के साथ अपने संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है.
दरअसल, 1949 में राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद 1955 में जवाहरलाल नेहरू ऑस्ट्रिया के दौरे पर गए थे. इसके बाद इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए 1971 में ऑस्ट्रिया की यात्रा की थी. 9 वर्षों बाद 1980 में तत्कालीन ऑस्ट्रियाई चांसलर ब्रूनो क्रेस्की ने भारत दौरे पर आए. इसके बाद 1983 में इंदिरा गांधी ने फिर से ऑस्ट्रिया का दौरा किया, जिसे फॉलो करते हुए 1984 में ऑस्ट्रिया के तत्कालीन चांसलर फ्रेड सिनोवात्ज फिर भारत की यात्रा पर आए थे. प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी का ये तीसरा दौरा है. ऐसे में ये यात्रा बेहद महत्वपूण मानी जा रही है.
आपको बता दे कि ऑस्ट्रिया भारत से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिकल उपकरण, मशीनरी, विमान, परमाणु रिएक्टर, बॉयलर, फुटवियर और इससे जुड़े अन्य सामान, रेलवे, वाहन, बिना सिले कपड़े, रेडिमेड कपड़े, ऑर्गेनिक केमिकल, आयरन और स्टील, कांच और कांच के बने सामान, कपास, नमक, कालीन, सल्फर, मिट्टी, प्लास्टर, चूना, सीमेंट, पत्थर, तांबा, अंतरिक्ष यान, चिकित्सा उपकरण, खाने योग्य फल, मेवे, खट्टे फल के छिलके और खरबूजे की खरीद करता है.
कमेंट