त्रिपुरा में HIV-AIDS के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सबसे भयावह खबर ये है कि यहां 800 से ज्यादा छात्र HIV पॉजिटिव पाए गए हैं तो वहीं कई लोगों की तो मौत भी हो चुकी है.
त्रिपुरा की एड्स कंट्रोल सोसायटी ज्वॉइंट डायरेक्टर सुभ्रजीत भट्टाचार्जी की ओर से जारी दी गई जानकारी के अनुसार हाल ही में 828 छात्र HIV से संक्रमित पाए गए जबकि, 47 छात्रों की एड्स से मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि त्रिपुरा में हर दिन 5-7 नए मरीज सामने आ रहे हैं. हालांकि, त्रिपुरा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सफाई देते हुए कहा है कि जिन 828 मामलों और 47 मौतों का आंकड़ा दिया जा रहा है, वो अप्रैल 2007 से मई 2024 के बीच का है. त्रिपुरा के 220 स्कूलों और 24 कॉलेज-यूनिवर्सिटीज में HIV के ये मामले सामने आए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार अगर किसी HIV संक्रमित छात्र की इस्तेमाल की गई इंजेक्शन सुई को दूसरा छात्र लगा लेता है तो उसमें भी संक्रमण फैल जाता है. छात्रों में HIV फैलने का बड़ा कारण इंजेक्शन से नशीली दवाओं का सेवन ही है.
AIDS कंट्रोल सोसायटी ने बताया
“जो छात्र HIV से संक्रमित हुए हैं, उनमें से ज्यादातर संपन्न परिवारों से आते हैं. इनके माता-पिता दोनों सरकारी नौकरी में हैं और वो अपने बच्चों की मांग पूरी करने में हिचकते नहीं हैं. जब तक माता-पिता को अहसास होता है कि उनके बच्चे को ड्रग्स की लत लग गई है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी सेंटर्स में मई 2024 तक कुल 8,729 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें HIV संक्रमितों की कुल संख्या 5,674 है, जिनमें 4,570 पुरुष और 1,103 महिलाएं हैं. संक्रमितों में एक ट्रांसजेंडर है.”
संक्रमण कैसे फैलता है?
HIV का संक्रमण फैलने का सबसे ज्यादा खतरा असुरक्षित यौन संबंध से होता है. भारत में भी HIV संक्रमण का सबसे पहला मामला 1986 में सेक्स वर्कर्स में ही देखने को मिला था. तो वहीं HIV का संक्रमण इंजेक्शन से ड्रग्स लेने की वजह से भी फैलता है.
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट बताती है कि दुनियाभर में करीब सवा करोड़ लोग ऐसे हैं जो इंजेक्शन से ड्रग्स लेते हैं. दुनिया के कई हिस्सों में इंजेक्शन से ड्रग्स लेने के कारण HIV के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र की माने तो जो लोग इंजेक्शन से ड्रग्स लेते हैं, उनका HIV से संक्रमित होने का खतरा 22% बढ़ जाता है.
एक अनुमान के अनुसार भारत में दो लाख लोग इंजेक्शन से ड्रग्स लेते हैं. नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (NACO) की रिपोर्ट बताती है कि भारत में जितने HIV संक्रमित हैं, उनमें 6% से ज्यादा वो थे जो इंजेक्शन से ड्रग्स लेते थे. ये रिपोर्ट 2017 में आई थी. जाहिर है कि अब ये आंकड़ा अब और बढ़ गया होगा.
NACO के अनुसार, भारत में इंजेक्शन से ड्रग्स की वजह से HIV के सबसे ज्यादा संक्रमित मिजोरम में हैं. कुल संक्रमितों में से लगभग 20% इंजेक्शन से ड्रग्स लेते थे. दूसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां ऐसे संक्रमितों का आंकड़ा 16% से अधिक है.
वर्ष 2019 और 2020 में इंजेक्शन से ड्रग्स लेने वाले 2,697 लोगों हुई एक स्टडी हुई. जिनमें 21.19% लोग पॉजिटिव पाए गए थे. ये बताता है कि इंजेक्शन से ड्रग्स के कारण कितनी तेजी से HIV फैल रहा है. इस स्टडी में शामिल लोगों में से लगभग 99% ने हेरोइन के सेवन की बात मानी थी. इंजेक्शन से हेरोइन लेने वालों में से 21.3% HIV संक्रमित मिले थे. इतना ही नहीं, स्टडी में शामिल 54% से ज्यादा ने इंजेक्शन शेयर करने की बात पर हामी भरी थी.
कितना खतरनाक है HIV?
HIV यानी ह्यूमन इम्युनोडिफेशिएंसी वायरस. ये वायरस शरीर के इम्युन सिस्टम पर हमला करता है और उसे इतना कमजोर बना देता है कि शरीर दूसरा कोई संक्रमण या बीमारी झेलने के लायक नहीं रह जाता. HIV ऐसा वायरस है, जिसका समय पर इलाज नहीं हुआ तो यही आगे चलकर AIDS की बीमारी बन जाता है.
दुनिया भर में चार करोड़ से ज्यादा मौतें
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, HIV और AIDS की वजह से अब तक दुनियाभर में चार करोड़ से ज्यादा लोगों की जान चली गई. 2022 के आखिर तक दुनियाभर में करीब 4 करोड़ लोग HIV-AIDS से जूझ रहे थे. 2022 में ही दुनियाभर में इस बीमारी के कारण 6 लाख से ज्यादा मौतें हुई थीं. NACO के अनुसार, 2023 में ये आंकड़ा बढ़कर 25 लाख से ज्यादा हो गया. बीते वर्ष HIV-AIDS के 68,451 नए मामले सामने आए थे. जबकि, 35 हजार 866 लोग इस बीमारी से मारे गए थे.
HIV से AIDS तक कैसे फैलता है ये वायरस?
अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (CDC) के अनुसार, HIV से संक्रमित होने पर फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, जैसे- बुखार होना, गला खराब होना या कमजोरी आना. इसके बाद इस बीमारी में तब तक कोई लक्षण नहीं दिखाई देते, जब तक ये AIDS में तबदील न हो जाए. फिर जब AIDS हो जाता है तो वजन घटना, बुखार आना या रात में पसीना आना, थकान-कमजोरी जैसी दिक्कते होती हैं. आमतौर पर HIV के AIDS में तब्दील होने में 3 स्टेज लगती है.
फस्ट स्टेजः व्यक्ति के खून में HIV का संक्रमण फैल जाता है. इस समय व्यक्ति बहुत से और लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा सबसे ज्यादा होता है. इस स्टेज में फ्लू जैसे लक्षण दिखते हैं. हालांकि, कई बार संक्रमित व्यक्ति को कोई लक्षण भी महसूस नहीं होते.
सेकेंड स्टेजः ये वो स्टेज होती है जिसमें संक्रमित व्यक्ति में कोई लक्षण नहीं दिखता, लेकिन वायरस एक्टिव रहता है. कई बार 10 साल से भी ज्यादा वक्त गुजर जाता है, लेकिन व्यक्ति को दवा की जरूरत नहीं पड़ती. इस दौरान व्यक्ति संक्रमण फैला सकता है. आखिर में वायरल लोड बढ़ जाता है और व्यक्ति में लक्षण नजर आने लगते हैं.
थर्ड स्टेजः अगर HIV का पता लगते ही अगर दवा लेनी शुरू कर दी जाए तो इस स्टेज में पहुंचने की आशंका बेहद कम होती है. HIV का ये सबसे गंभीर स्टेज है, जिसमें व्यक्ति AIDS से पीड़ित हो जाता है. AIDS होने पर व्यक्ति में वायरल लोड बहुत ज्यादा हो जाता है और वो काफी संक्रामक हो जाता है. इस स्टेज में बिना इलाज कराए व्यक्ति का 3 साल जी पाना भी मुश्किल होता है.
कैसे बचा जाए?
HIV से बचने के लिए यौन संबंध बनाते समय प्रिकॉशन जरूर इस्तेमाल करें. एक ही इंजेक्शन का इस्तेमाल दो या दो से अधिक लोग न करें. अगर HIV का पता चल जाए तो घबराने की बजाय तुरंत एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी शुरू कर दें, क्योंकि HIV शरीर को बहुत कमजोर बना देता है और धीरे-धीरे दूसरी बीमारियां भी घेरने लगती हैं. अभी तक इसका इलाज भले ही नहीं है, लेकिन दवाओं के जरिए इससे बचा जा सकता है.
कमेंट