नई दिल्ली: देश का पूर्वोत्तर राज्य असम इन दिनों बाढ़ की भीषण विभीषिका से जूझ रहा है. ब्रह्मपुत्र नदी सहित राज्य की सभी नदियां उफान पर हैं और जन-जीवन दूभर हो गया है. लोगों के घर-बार डूब गए हैं और बड़ी संख्या में लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं. ऐसे में हमेशा की तरह सेवा भारती (पूर्वांचल) के कार्यकर्ता पहले ही दिन से बचाव और राहत कार्यों में जुटे हुए हैं. सामान्य तौर पर असम में बाढ़ हर वर्ष आती है और उसके लिए सेवा भारती के लोग पहले से तैयार रहते हैं लेकिन इस वर्ष की बाढ़ ने भीषण रूप से लिया है और आपदा बड़ी हो गई है. ऐसे में सेवा भारती (पूर्वांचल) ने देश भर से सहयोग का आह्वान किया है. सेवा भारती ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि असम के बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ आगे आएं और बड़े मन से आर्थिक सहायता दें.
सेवा भारती ने इसके लिए अपना बैंक डिटेल भी साझा किया है. सहायता राशि इस खाते में दी जा सकती है-नाम- सेवा भारती पूर्वांचल बैंक- स्टेट बैंक ऑफ इंडियाशाखा- लाचित नगर, गुवाहाटी खाता संख्या- 35545221261, आईएफएससी कोड- SBIA0014255. सेवा भारती पूर्वांचल ने इस संबंध में एक व्हाट्सअप नंबर 8011422133 भी जारी किया है, जिस पर दान देने के बाद जानकारी और अपना पैनकार्ड नंबर भेजा जा सकता है. ताकि आपके दान की पावती भेजी जा सके. इसके साथ ही सेवा भारती का कहना है कि वह नए कपड़े, नए कंबल, बच्चों की खाद्य सामग्री, दवाइयां, मच्छरदानी के साथ ही फिनाइल और बिलिचिंग पाऊडर जैसी सामग्री भी सीधे स्वीकार कर सकते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े- यूपी में आसमानी आफत का कहर, बारिश से जनजीवन प्रभावित, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 18 लोगों की मौत
ये भी पढ़े- रूस और ऑस्ट्रिया की यात्रा कर स्वदेश लोटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कमेंट