अगले साल यानि 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. लेकिन खबर ये है कि भारतीय टीम पाकिस्तान में मैच खेलने नहीं जाएगी. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू में बदलाव करने को लेकर आईसीसी से बात करेगा. चैंपियंस ट्रॉफी के मैच दुबई या श्रीलंका में कराए जाने की मांग भी बीसीसीआई कर सकता है. हालांकि, इसको लेकर बीसीसीआई का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
बता दें इससे पहले भी एशिया कप 2023 के दौरान भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था. और अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेले थे. इस बार भी भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने के चांस न के बराबर है. हालांकि आखिरी फैसला सरकार ही करेगी.
चैम्पियन्स ट्रॉफी के मैच अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेले जाएंगे. 10 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टूर्नामेंट के 15 मैचों का ड्राफ्ट ICC को भेज दिया है. भारत के सभी मैच सुरक्षा कारणों की वजह से लाहौर में रखे गए हैं.ICC टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों के बोर्ड से सहमति लेने के बाद ही इस शेड्यूल को अप्रूव करेगा.
साल 1996 के बाद पाकिस्तान किसी बड़े ICC टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है. 2008 में पाकिस्तान ने पूरे एशिया कप की मेजबानी की थी. पिछले साल भी एशिया कप के कुछ मैच पकिस्तान में हुए थे.
ये भी पढ़े- NEET पेपर लीक मामले पर आज ‘सुप्रीम’ सुनवाई, NTA के हलफनामे के बाद CBI ने सौंपी जांच रिपोर्ट
ये भी पढ़े- असम बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सेवा भारती ने संभाला मोर्चा, देशभर से सहायता की अपील
कमेंट