जम्मू-कश्मीर में आतंक की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 1 महीने के भीतर आतंकी राज्य में 7 हमले कर चुके हैं. सुरक्षाबल आतंकी की इन नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब भी दे रहे हैं. बुधवार देर रात राजौरी इलाके में लाइन ऑफ कंट्रोल पर विस्फोटक की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्चिंग ऑपरेशन शुरू दिया. सेना के अधिकारियों ने बताया कि लाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार संदिग्ध हलचल की सूचना मिली थी. विस्फोट होने की हलचल जीरो लाइन के बहुत करीब थी. उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. वहीं जम्मू कश्मीर के नौशेरा में आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है.
आतंकी और सुरक्षाबलों में हुई मुठभेड़
10 जुलाई को ही उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच आधे घंटे तक गोलीबारी हुई थी. बता दें बसंतगढ़ से 10 किलोमीटर दूर संग पुलिस पोस्ट के पास आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की थी. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग गए. जिसके बाद सेना और पुलिस संयुक्त रूप से आतंकियों की तलाश कर रहे हैं.
ये भी पढ़े- नीट पेपर लीक मामले में अब 18 जुलाई को होगी सुनवाई, केंद्र और NTA के हलफनामों पर जवाब दाखिल करने का दिया समय
ये भी पढ़े- हरियाणा में मायावती ने INLD से मिलाया हाथ… सीट शेयरिंग और CM फेस पर भी बनी बात
कमेंट