दिल्लीवासियों की प्यास बुझाने वाली मुनक नहर में आज दरार आ गई है. नहर की उप-शाखा बवाना के हुनमान मंदिर के पास टूट गई जिसके बाद वहां के आस-पास के इलाकों में बाढ़ की स्थिति उपन्न हो गई. जिसके बाद जल बहाव को दूसरी उप-नहर की तरफ मोड़ दिया गया है. नहर की मरम्मत के लिए दिल्ली जल बोर्ड की टीम पहुंच गई है. मरम्मत का कार्य जारी है.
बवाना में बाढ़ के हालात
मुनक नहर टूटने की वजह से पानी बवाना के रिहाइशी इलाकों में प्रवेश कर गया है. बवाना की जेजे कॉलोनी में कई फुट तक पानी भर गया है. यहां सड़क, चौराहे, मकान, दुकान, स्कूल-कॉलेज सब पानी में डूब गए हैं. इलाके में बिजली सप्लाई काट दी गई है. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर तैनात की गई है.
#WATCH | Delhi: Drone visuals from JJ colony area, Bawana, which is inundated as the barrage of Munak canal of North Delhi broke and water entered into the residential areas. pic.twitter.com/ZrREFkVaem
— ANI (@ANI) July 11, 2024
दिल्ली की लाइफलाइन है मुनक नहर
मुनक नहर हरियाणा के करनाल जिले में यमुना नदी से निकलती है. यही नहर दिल्लीवालों की प्यास बुझाती है. इस नहर के जरिए हरियाणा से आने वाला पानी वजीराबाद तक पहुंचता है और उसके बाद वहां से अलग-अलग वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में भेजा जाता है और वहां पानी को शुद्ध कर घरों तक उपलब्ध कराया जाता है. बता दें मुनक नहर का रखरखाव हरियाणा तक हरियाणा सरकार के सिंचाई विभाग के जिम्मे रहता है और उसके बाद दिल्ली जल बोर्ड इसकी देखरेख करता है.
पहले भी टूट चुकी है नहर
यह पहली बार नहीं है जब नहर टूटी हो. इससे पहले भी जून 2023 में भी इस नहर का एक हिस्सा टूट गया था, जिससे दिल्ली के कुछ हिस्सों में दो दिनों तक वॉटर सप्लाई बाधित रही थी. फरवरी 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन जब नहर टूटी थी. तो सेना इसकी मरम्मत के लिए सेना को बुलाना पड़ गया था. सेना ने जलापूर्ति बहाल करने के लिए नहर पर नियंत्रण कर लिया था.
जल मंत्री आतिशी ने किया नहर का दौरा
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बवाना में मुनक नहर का दौरा किया, जहां तटबंध में दरार आ गई थी, इस दौरान उन्होंने कहा कि इस नहर का रखरखाव हरियाणा सिंचाई विभाग द्वारा किया जाता है, उनकी टीम यहां है डीजेबी की टीम यहां है, मरम्मत का काम किया जा रहा है, अगले कुछ घंटों में मरम्मत का काम पूरा हो जाएगा, कल सुबह से नहर में पानी आना शुरू हो जाएगा, 3-4 जल शोधन संयंत्र प्रभावित हैं, उत्पादन कम हो गया है. कल शाम तक सामान्य जल आपूर्ति फिर से शुरू हो जाएगी. यह जानने के लिए जांच आवश्यक है कि क्या कोई गड़बड़ी हुई थी.”
मुनक नहर के बवाना एंट्री पॉइंट से सीएलसी के टूटे तटबंध पर महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ़्रेंस। LIVE https://t.co/09kCLfPs4x
— Atishi (@AtishiAAP) July 11, 2024
सांसद चांदोलिया ने AAP सरकार पर साधा निशाना
उत्तर- पश्चिमी दिल्ली से सांसद योगेंद्र चांदोलिया खुद हालात का जायजा लेने बवाना पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित लोगों से मुलाकात की. बीजेपी सांसद ने आप सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. सांसद ने बताया कि कई साल पहले डीडीए ने यह कॉलोनी दिल्ली सरकार को दे दी थी और डीडीए ने 18 करोड़ रुपये दिल्ली जल बोर्ड को दिया था. उन्होंने कहा अगर आज जल बोर्ड ने काम कर दिया होता, सीवर लाइन डल गई होती, तो यह नौबत नहीं आती.
दिल्ली में गहराया जल संकट
मुनक नहर टूटने से दिल्ली के कुछ वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी का प्रोडक्शन कम हुआ है. जिससे कई इलाकों में पानी की किल्लत का संकट बढ़ गया है. दिल्ली जल बोर्ड की ओर से बताया गया कि राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई रोकी गई है. सप्लाई बंद होने से प्रभावित क्षेत्रों में पानी नहीं आएगा. इन क्षेत्रों में बवाना से द्वारका डब्ल्यूटीपी तक वाटर सप्लाई बंद हो गई है. मरम्मत में दो दिन का समय लग सकता है. इसके बाद ही हरियाणा की तरफ से पानी छोड़े जाने की संभावना है.
ये भी पढ़े- Bihar Politics: पूर्व IAS मनीष वर्मा की JDU में एंट्री, नीतीश ने बनाया राष्ट्रीय महासचिव
ये भी पढ़े- Jammu Kashmir Terror Attack: राजौरी में LoC के पास मिला विस्फोट, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
कमेंट