नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी सीबीआई के साथ बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीबीआई की टीम ने पेपर लीक के मुख्य सरगना राकेश रंजन उर्फ रॉकी को पटना से गिरफ्तार कर लिया है. फिर उसे रॉकी को CBI ने स्पेशल कोर्ट के मुख्य न्याययिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया. जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करने की जरूरत है. इसके बाद अदालत ने रॉकी को 10 दिनों की रिमांड में भेज दिया. वहीं जांच एजेंसी ने पटना और कोलकाता में उससे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी के बाद आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद भी किए हैं.
आरोप है कि पेपर लीक होने के बाद उसे हल करने के लिए रॉकी ने ही सॉल्वर्स का जुगाड़ किया था. रिपोर्टों की मानें तो रॉकी पेपर लीक कांड का एक बड़ा राजदार है और पूछताछ में वह कई चौंकाने वाले खुलासे कर सकता है. बताया जा रहा है कि रॉकी वो कड़ी है जिसके जरिए सीबीआई मुख्य आरोपियों तक पहुंच सकती है. रॉकी, संजीव मुखिया का भांजा है. हालिया दिनों में ही सीबीआई ने झारखंड के धनबाद से अमन सिंह और बंटी को गिरफ्तार किया था. उसी के जरिए रॉकी तक पहुंचाया जा सका है.
ये भी पढ़े- दिल्ली की लाइफलाइन मुनक नहर टूटी, आसपास के इलाके जलमग्न, कई क्षेत्रों में पीने के पानी की किल्लत
ये भी पढ़े- Bihar Politics: पूर्व IAS मनीष वर्मा की JDU में एंट्री, नीतीश ने बनाया राष्ट्रीय महासचिव
कमेंट