2024 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपना बंगला खाली कर दिया है. उन्होंने इसी हफ्ते की शुरुआत में अपना सरकारी आवास खाली किया है. इस बंगले में पूर्व मंत्री 10 साल से रह रही थीं. बंगला खाली करने के बाद ईरानी की नेम प्लेट भी हटा दी गई है. हालांकि केवल ईरानी ही नहीं बल्कि चुनाव में हारने वाले सभी सांसदों को 11 जुलाई तक सरकारी बंगले खाली करने को कहा गया था.
स्मृति ईरानी के बंगला खाली करने को लेकर एक अधिकारी ने कहा, कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपना आधिकारिक आवास खाली कर दिया. उन्होंने ये भी बताया कि नई सरकार के गठन के बाद चुनाव हारे हुए पूर्व मंत्रियों और सांसदों को बंगला खाली करने का आदेश है.
आपको बता दें कि 2024 के आम चुनाव में स्मृति ईरानी ने यूपी के अमेठी सीट से चुनाव लड़ा था. उन्हें करीब 3 लाख 72 हजार मत मिले, जबकि कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा को 5 लाख 39 हजार मत मिले. किशोरी लाल शर्मा को कांग्रेस पार्टी ने पहली बार लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा था. वहीं चुनाव से पहले ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी. लेकिन अमेठी सीट किशोरी लाल को अपना उम्मीदवार बनाया. वहीं, राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था.
वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमेठी में हरा दिया था. हालांकि, उस चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी उम्मीदवार घोषित किया गया था. और वहां से उन्हें जीत मिली थी.
कमेंट