रांची: रांची पुलिस ने झारखंड राज्य के बहुचर्चित जेएसएससी (सीजीएल) पेपर लीक मामले में बिहार के आरा निवासी सरगना अमन सिंह को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक सैमसंग कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन, तीन डेबिट कार्ड बरामद किये गये हैं.
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गुरुवार रात बताया कि पूछताछ में अमन सिंह ने अपने गिरोह का खुलासा करते हुए कई अहम तथ्य बताए हैं. साथ ही अपना अपराध स्वीकार करते हुए परीक्षा में पेपर लीक करने की बात स्वीकर की. अमन सिंह के पास से बरामद मोबाइल फोन में जेएसएससी के सीजीएल परीक्षा सहित कई अन्य परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड), एकेडमिक दस्तावेज और परीक्षा में कदाचार कराने के एवज में कई ट्रांजेक्शन डिटेल प्राप्त हुए हैं. अमन सिंह के जरिये झारखंड सीजीएल परीक्षा पेपर लिक मामले में शामिल अन्य कई लोगों की संलिप्तता संबंधी जानकारी उपलब्ध करायी गयी है, जिनके विरुद्ध साक्ष्य संकलन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डीएसपी ने बताया कि इस संबंध में रांची के नामकुम थाने में 23 जनवरी 2024 को (कांड संख्या 45/24) दर्ज किया गया था. छापेमारी टीम में डीएसपी अमर कुमार पांडेय, उत्तम उपाध्याय, मनिष कुमार, मो. जीशान अख्तर और गौतम कुमार शामिल थे.
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट