दिल्ली में बढ़ी बिजली कीमतों के विरूद्ध बीजेपी ने आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी कार्यकर्ताओं, सांसदों और विधायकों के साथ शहीदी पार्क से दिल्ली सचिवालय तक मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. BJP का आरोप है कि बिजली कंपनियों ने डीईआरसी के मंजूरी के बिना ही पीपीएसी में बढ़ोतरी कर दी है. उन्होंने आरोप कहा, केजरीवाल सरकार पीपीएसी के जरिए बिजली बिल में लूट कर रही है. वहीं मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है. विरोध कर रहे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचेदवा को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
#WATCH | Delhi BJP chief Virendraa Sachdeva along with party workers and leaders holds a protest against the Delhi government over the hike in power prices in the national capital. pic.twitter.com/ws85z7Pv1n
— ANI (@ANI) July 12, 2024
क्या है मामला?
दरअसल, दिल्ली में बिजली वितरण कंपनियां पावर परचेज एडजस्टमेंट चार्ज यानि PPAC करीब 8% तक बढ़ाने जा रहीं हैं. इससे राजधानी के निवासियों को ज्यादा बिल का भुगतान करना पड़ेगा. BYPL के इलाकों में 6.15% और BRPL एरिया में 8.75% की PPAC में बढ़ोत्तरी होगी. BYPL के इलाके में पूर्वी और सेंट्रल दिल्ली के हिस्से आते हैं. वहीं, BRPL के इलाके में दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के इलाके आते हैं. बता दें बढाए गए दाम 1 मई से लागू कर दिए गए और इस बार के बिल में जुड़कर आएंगे. ये बढ़ोत्तरी 3 महीने तक रहेगी.
PPAC को समझें
दरअसल, ईंधन के रेट बढ़ जाने से DISCOM को बिजली उत्पादन करने वाली कंपनियों से ज्यादा दाम में बिजली खरीदनी पड़ती है. जिसके बाद डिस्कॉम अपने घाटे की भरपाई के लिए उपभोक्ताओं से पीपीएसी वसूलता है. लेकिन कंजूमर्स को बेची जाने वाली बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं होती. सिर्फ पीपीएसी बढ़ाया जाता है.
आतिशी ने बिजली के रेट बढ़ने से किया इनकार
दिल्ली की बिजली मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि DERC के क्लीयर ऑर्डर हैं कि PPAC चार्ज को नहीं बढ़ाया जा सकता है, लेकिन डिस्कॉम के पास यह प्रावधान है कि गर्मियों में खास तौर पर जब पीक पावर डिमांड होता है और जब उन्हें महंगे दाम पर बिजली खरीदनी पड़ती है, उस दौरान कुछ समय के लिए वो 7% तक PPAC बढ़ा सकते हैं. उन्होंने कहा कि ये प्रावधान पिछले 10 साल से लागू हैं.
ये भी पढ़े- Amarnath Yatra: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का 15वां जत्था जम्मू से रवाना
कमेंट