दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ा दी है. जिसके बाद वो 25 जुलाई तक तिहाड़ जेल में ही रहेंगे.
बता दें आज ही सर्वोच्च न्यायलय ने सीएम केजरीवाल को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत दी थी लेकिन ईडी की याचिका के बाद मामला बड़ी बेंच के पास भेजा है. अब सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगी. इस मामले में चीफ जस्टिस तीन जज नियुक्त करेंगे.
अगर बड़ी बेंच से केजरीवाल को राहत मिलती भी है तो भी सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में वो जेल में ही रहेंगे. बता दें सीबीआई ने केजरीवाल को 26 जून को कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था. वहीं अब सीबीआई के मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया गया है.
ये भी पढ़े- हाथरस भगदड़ मामले पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, हाईकोर्ट जाने की दी सलाह
ये भी पढ़े- पूर्व अग्निवीर अब बन सकेंगे केंद्रीय बलों के जवान, जल्द लागू होगा आरक्षण
कमेंट