छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में 4 परिवारों के 20 लोगों ने सनातन धर्म में वापसी की है. इन सभी लोगों ने 20 साल पहले ईसाई धर्म अपनाया था लेकिन अब सभी अपने धर्म में लौट आए हैं. सभी लोगों के लिए विशेष पूजा-अर्चना आयोजित की गई और पूरे विधि- विधान के साथ घर वापसी कराई गई.
दरअसल, छत्तीसगढ़ के बस्तर में महारा समाज की ओर से अपने समाज के लोगों को सनातन में वापसी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जो लोग कभी ईसाई मिशनरियों या फिर मुस्लिमों में बहकावे में आकर सनातन छोड़कर दूसरे धर्मों में चले गए थे. उन लोगों से संपर्क किया जाता है. इसी कड़ी में बस्तर के जगदलपुर जिले हाटपदमूर गांव के परिवारों से भी संपर्क किया गया और उन्हें सनातन में घर वापसी कराई गई.
बता दें इन चारों परिवार के सदस्यों ने 20 साल पहले ईसाई मिशनरियों के संपर्क में आकर ईसाई धर्म अपना लिया था. लेकिन ये इनका लाइफस्टाइल सनातनी ही थी और ये सनातन से प्रभावित भी थे. चारों परिवार दोबारा सनातन में वापसी करना चाहते थे. महारा समाज के लोगों के संपर्क में आकर इन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया.
ये भी पढ़े- अभी जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल, 25 जुलाई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
कमेंट