वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रम्प पर एक चुनावी रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ है. उन्हें निशाना बनाकर गोली चलाई गई. हालांकि ट्रम्प पूरी तरह सुरक्षित हैं. ट्रम्प पर गोली चलाने वाले हमलावर को सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने मार गिराया. घटना भारतीय समय के मुताबिक रविवार सुबह 4 बजे हुई. तब अमेरिका में शनिवार शाम 6:30 बजे का समय था.
पेंसिल्वेनिया के बटलर में रैली के दौरान मंच से बोलते समय ट्रम्प पर निशाना साधकर कई गोलियां चलाई गई. इस दौरान ट्रम्प ने अपने दाहिने कान पर हाथ रखा और नीचे झुक गए. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ट्रम्प को संभाला. ट्रम्प के चेहरे और कान पर खून नजर आया. शूटर को सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया. सुरक्षाकर्मी ट्रम्प को मंच से उतार कर वहां से ले गए.
"Bullet pierced upper part of my ear": Donald Trump after attack on him at Pennsylvania rally
Read @ANI story| https://t.co/CshyekGaLi#DonaldTrump #US #Pennsylvania #shooting pic.twitter.com/tUVN9QmJSB
— ANI Digital (@ani_digital) July 14, 2024
घटना के बाद अफरातफरी के बीच ट्रम्प को कड़े सुरक्षा घेरे में जाया गया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में ट्रंप के कान से खून बहता देखा ज सकता है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक ट्रंप सुरक्षित हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस घटना की चौतरफा निंदा की जा रही है. बाइडन, कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने घटना की निंदा करते हुए साफ कहा कि अमेरिकी समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है.
बता दें गोलीबारी में रैली में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हुई है. 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. पेंसिल्वेनिया पुलिस ने बताया कि ट्रम्प पर करीब 400 फीट दूर मौजूद इमारत की छत से फायरिंग की गई. घटनास्थल से एक AR-15 सेमी-ऑटोमेटिक राइफल बरामद हुई है. संभवत: इसी हथियार से युवक ने डोनाल्ड ट्रंप और उनकी रैली को निशाना बनाकर फायरिंग की थी. पहले राउंड में 3 और दूसरे राउंड में 5 गोलियां चलीं. पुलिस ने कहा कि संदिग्ध शूटर मारा गया है और उसकी उम्र 20 साल थी. अब तक हमले के मकसद की जानकारी नहीं है.
पीएम मोदी ने की ट्रंप पर हमले की निंदा
पीएम मोदी ने भी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की निंदी की है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा किअपने दोस्त, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं. इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतक के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं.’
Deeply concerned by the attack on my friend, former President Donald Trump. Strongly condemn the incident. Violence has no place in politics and democracies. Wish him speedy recovery.
Our thoughts and prayers are with the family of the deceased, those injured and the American…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 14, 2024
हमलावर की पहली तस्वीर आई सामने
डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले शख्स की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं. इन तस्वीरों में हमलावर को खुले बालों में देखा जा सकता है. पुलिस ने बताया कि ट्रम्प पर फायरिंग करने वाले का नाम मैथ्यू क्रुक्स है. 20 साल के क्रुक्स के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हैं. हालांकि अब तक अमेरिकी पुलिस या FBI ने इन फोटो-वीडियो की पुष्टि नहीं की है.
US: Gunman who shot Donald Trump at Pennsylvania rally identified
Read @ANI story | https://t.co/QYqzu2q8aY#shooting #US #DonaldTrump #Pennsylvania #ButlerPennsulvania pic.twitter.com/zVrkSxZ7Ke
— ANI Digital (@ani_digital) July 14, 2024
ये भी पढ़े- बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में JDU-RJD को झटका, निर्दलीय उम्मीदवार ने मारी बाजी
कमेंट