अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने वाले शख्स की पहचान होने की खबरें सामने आ रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में हमलावर को खुले बालों में देखा जा सकता है. अमेरिकी पुलिस ने बताया कि ट्रम्प पर फायरिंग करने वाले का नाम मैथ्यू क्रुक्स है जो कि 20 साल का युवक है. लेकिन अब तक पुलिस या FBI ने इन फोटो-वीडियो की पुष्टि नहीं की है. पेंसिल्वेनिया पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है तबतक हमलावर की पहचान उजागर नहीं करेगें. अमेरिकी जांच एजेंसियां इस हमले को डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास के रूप में देख रही हैं.
FBI की जांच में बड़ा खुलासा
अमेरिका की जांच एजेंसी FBI ने बताया है कि हमलावर थोमस मैथ्यू क्रूक्स के वोटर आई कार्ड से पता चला है कि वो ट्रम्प की ही रिपब्लिकन पार्टी से था. उसने पार्टी को 15 डॉलर का चंदा भी दिया था.
हमलावर ने 120 मीटर दूर से साधा था निशाना
बता दें डोनाल्ड ट्रंप की रैली ओपन-एयर कैंपेन बटलर फार्म शो ग्राउंड में आयोजित की गई थी. डोनाल्ड ट्रंप मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे. तब हमलावर 120 मीटर की दूरी पर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की छत पर खड़ा था. वहीं से उसने ट्रंप पर निशाना साधकर गोलीबारी की. हमलावर के गोली चलाते ही काउंटर-स्नाइपर टीम एक्टिव हो गई और करीब 200 मीटर दूर से जवाबी कार्रवाई करते हुए स्नाइपर की टीम ने हमलावर को मार गिराया. हमलावर के सिर में गोली लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गया.
बताया जा रहा है कि हमलावर ने करीब ताबड़तोड़ 10 राउंड फायर किए, जिसमें से एक गोली डोनाल्ड ट्रंप के दाहिने कान को घायल करती हुई निकली. यूएस सीक्रेट सर्विस के जवान जब ट्रंप को घटनास्थल से दूर ले जा रहे थे, तो उनके कान के पास से खून निकल रहा था. चेहरे पर भी खून लगा था.
US: FBI to lead investigation in Donald Trump rally shooting
Read @ANI story | https://t.co/AAp3oWTVDk#US #DonaldTrump #shooting #Pennsylvania #FBIFa pic.twitter.com/2xtOyVexEZ
— ANI Digital (@ani_digital) July 14, 2024
सरेंडर नहीं करूंगा- डोनाल्ड ट्रंप
हमले के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सुरक्षित हैं. CNN के मुताबिक उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह इस हमले से प्रभावित हुए बिना राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना कैम्पेन जारी रखेंगे. ट्रंप ने कहा, ‘चाहे कुछ भी हो, मैं सरेंडर नहीं करूंगा. वहीं इस गोलीबारी के बाद ट्रंप टॉवर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
https://twitter.com/DonaldJTrumpJr/status/1812257391150502372
ये भी पढ़े- पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प पर फायरिंग, बाल-बाल बचे, शूटर ढेर, PM मोदी ने की हमले की निंदा
ये भी पढ़े- पानी-पानी हुई मुंबई, भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव, रेल सेवा प्रभावित
कमेंट