अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इसी दौरान 120 मीटर दूर ऊंची इमारत पर घात लगाए बैठे हमलावर ने उनपर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि हमलावर ने 8 से 10 राउंड फायरिंग की. हालांकि काउंटर-स्नाइपर टीम ने हमलावर को मौके पर ही तुरंत मार गिराया.
आइए जानते हैं क्रमवार क्या-क्या हुआ?
- भारतीय समय के अनुसार शाम 6 बजे ट्रम्प पेंसिलवेनिया में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. अचानक वहां गोलियों की आवाज गूंजती है. एक गोली ट्रम्प को छूते हुए गुजरती है.
- ट्रम्प अपने दाहिने कान पर हाथ लगाते हैं. उन्हें एहसास होता है कि गोली ने उनके कान को चीर दिया है.
- डोनाल्ड ट्रंप कान को छूकर देखते हैं तो वहां से खून निकल रहा होता है. जिसके बाद रैली में चारों तरफ हड़बड़ी मच जाती है
- शूटर ने रैली में 8 से 10 राउंड तक फायरिंग की. गोलियों की आवाज सुनकर सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने ट्रंप को पोडियम के नीचे कवर कर लेते हैं.
- सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने ट्रंप को घेर लेते हैं. इस वक्त ट्रम्प के चेहरे पर खून दिखाई दे रहा था.
- सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने ट्रम्प को सहारा देकर स्टेज से नीचे उतारा. उनके दाहिने कान और चेहरे पर खून लगा था
- गोली लगने के बाद ट्रम्प को एक गाड़ी में बैठाकर रैली स्थल से ले जाया गया. ट्रम्प ने अपनी मुट्ठी हवा में लहराई.
- ट्रम्प पर हमले के बाद उनके समर्थक भी खुद को बचाने के लिए झुक गए. लोगों ने बताया कि जब शुरुआत में गोलियां चली तो उन्हें लगा किसी ने पटाखे फोड़े हैं.
- ट्रम्प के मुताबिक, गोली उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी. उन्हें सनसनी महसूस हुई. गोली उनकी स्किन के पार निकल गई.
- सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने हमलावर को मार गिराया.
- ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर अमेरिका की सीक्रेट सर्विस और लॉ एनफोर्समेंट अधिकारियों का आभार जताया.
- हमलावर के मारे जाने के बाद सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने पूरे इलाके का सैनेटाइजेशन किया.
- हमलावर को सीक्रेट एजेंट्स ने मार गिराया, उसका नाम थोमस मैथ्यू क्रूक्स बताया जा रहा है. अभी तक हमले की वजह का पता नहीं चल पाया है.
- ट्रम्प की रैली वाले पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाए जाने के बाद उसे सील कर दिया गया है. घटना की जांच पुलिस, सीक्रेट एजेंट और FBI मिलकर कर रहे हैं.
- सोशल मीडिया पर हमलावर के फोटो वायरल हो रहे है. वहीं ट्रंप को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उन्होंने चुनाव प्रचार जारी रखने का ऐलान किया है.
इस घटना के बाद ट्रंप की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर कैसे हमलावर लोडेड राइफल लेकर ऊंची इमारत पर चढ़ गया. अब ये जांच का विषय है कि पुलिस और सीक्रेट सर्विस की कड़ी सुरक्षा के बाद भी चूक कैसे हुई.
ये भी पढ़े- सोशल मीडिया पर हमलावर की फोटो वायरल, जख्मी ट्रंप बोले- नहीं करूंगा सरेंडर, जारी रहेगा चुनाव प्रचार
ये भी पढ़े- पानी-पानी हुई मुंबई, भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव, रेल सेवा प्रभावित
कमेंट