उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज बीजेपी कार्यसमिति की बैठक चल रही है. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, स्मृति ईरानी- एसपी सिंह बघेल, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, सभी 33 सांसद और विधायक मौजूद हैं. खास बात ये है कि लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी की खराब परफॉर्मेंस के बाद ये बड़ी बैठक आयोजित हो रही है. बैठक के शुरूआत में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अपना संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान हमारी प्राथमिकता है जिसके साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा.उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा अयोध्या, काशी मथुरा में बसती है.
#WATCH | BJP National President JP Nadda reaches Lucknow to attend the BJP Working Committee Meeting being organised at Dr. Ram Manohar Lohia Law University.
UP CM Yogi Adityanath and other senior members of the state government welcome him at the airport. pic.twitter.com/9mIEKuyTTX
— ANI (@ANI) July 14, 2024
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, Deputy CMs Brajesh Pathak & KP Maurya and other party leaders attend BJP state working committee meeting in Lucknow. pic.twitter.com/XsFdNtbBu9
— ANI (@ANI) July 14, 2024
विपक्ष पर बरसे भूपेंद्र चौधरी
भूपेंद्र चौधरी ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस और सपा को भी आड़े हाथों लिया. इस दौरान बीजेपी नेता ने कांग्रेस को भस्मासुर तक बता दिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश जी आपको सावधान कर रहा हूं आप सावधान रहें. कांग्रेस पार्टी की नजर आपके वोट बैंक पर है,वो भस्मासुर है और आपके मुस्लिम वोट बैंक पर उनकी नज़र है.’
आज डॉ.भीमराव अम्बेडकर सभागार, लखनऊ में मा० मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी, राष्ट्रीय महामंत्री आदरणीय श्री @ArunSinghbjp जी, आदरणीय राष्ट्रीय महामंत्री श्री @TawdeVinod जी, मा० उपमुख्यमंत्री द्वय श्री @kpmaurya1 जी व श्री @brajeshpathakup जी, राष्ट्रीय मंत्री श्री सुरेंद्र… pic.twitter.com/keop9fPu62
— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) July 14, 2024
बीजेपी सरकार की गिनवाईं उपलब्धियां
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारा मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास है. हमारी केन्द्र और राज्य की सरकारें सभी के लिये एक समान कार्य करने में विश्वास करती है. प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना तक हमारा सिद्धांत सभी के लिये एक है. उन्होंने कहा, प्रदेश के अंदर योगी जी के नेतृत्व में हमने जाति धर्म, संप्रदाय वर्ग से ऊपर उठकर पारदर्शी तरीके से प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ उत्तर प्रदेश की जनता को दिया. हिन्दू हो या मुस्लिम हमारी सरकारों में सभी को प्रत्येक योजना का लाभ मिलता है. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अयोध्या में 500 साल बाद भव्य राम मंदिर बना. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आग बढ़ रहा हैं और प्रधानमंत्री मोदी ने धारा 370 हटाने का काम किया. आज भारतीय जनता पार्टी ऊंचाइयों को छू रही है और मोदी जी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार बीजेपी की जीत हुई है.’
ये भी पढ़े- पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कैसे हुआ जानलेवा हमला? 15 प्वाइंट्स में समझें
ये भी पढ़े- सोशल मीडिया पर हमलावर की फोटो वायरल, जख्मी ट्रंप बोले- नहीं करूंगा सरेंडर, जारी रहेगा चुनाव प्रचार
कमेंट