मणिपुर के जीरीबाम इलाके में अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में एक जवान बलिदान हो गया. वहीं 3 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर आ रही है. ये हमला सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर किया गया था.
बताया जा रहा है कि CRPF और पुलिस की ज्वाइंट टीम 13 जुलाई को हुई गोलीबारी की घटना से संबंधित ऑपरेशन के लिए मोनंब गांव जा रही थे. इसी समय बदमाशों ने टीम पर हमला कर दिया. गोली लगने से बिहार का रहने वाला सीआरपीएफ का एक जवान अजय कुमार झा बलिदान हो गया.
दरअसल, मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच संघर्ष का दौर जारी है और हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों अप्रैल में 2 सशस्त्र उपद्रवी समूहों के बीच एक बार फिर गोलीबारी हुई है. बताया गया कि उपद्रवियों ने तीन जिलों कांगपोकपी, उखरूल और इंफाल पूर्व के ट्राइजंक्शन जिले में एक दूसरे पर फायरिंग की. इस दौरान गोलीबारी में कुकी समुदाय के 2 लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़े- यूपी BJP कार्यसमिति की बैठक शुरू, भूपेंद्र चौधरी ने कांग्रेस को बताया ‘भस्मासुर’, बोले- अखिलेश रहें सावधान
ये भी पढ़े- पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कैसे हुआ जानलेवा हमला? 15 प्वाइंट्स में समझें
कमेंट