नई दिल्ली: कांग्रेस नेता गौरव गोगोई लोकसभा में पार्टी के उप नेता की भूमिका निभाएंगे. इस संबंध में कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को जानकारी देते हुए पत्र लिखा है.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर बताया कि कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर पार्टी के उप नेता, मुख्य सचेतक और दो सहायक सहित सचेतकों की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि केरल से 8 बार सांसद रह चुके कोडिकुन्निल सुरेश पार्टी के मुख्य सचेतक होंगे. सांसद मणिकम टैगोर और सांसद मोहम्मद जावेद लोकसभा में पार्टी के सचेतक होंगे. बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं.
Congress MP Gaurav Gogoi appointed as the Deputy leader of the party in Lok Sabha. MP Kodikunnil Suresh appointed as Chief Whip. MPs Manickam Tagore and Dr Md Jawaid appointed as whips. pic.twitter.com/UVMIPrLZKR
— ANI (@ANI) July 14, 2024
कांग्रेस के तेज तर्रार नेता हैं गोगोई
गौरव गोगोई असम की जोरहाट सीट से सांसद हैं. उन्हें कांग्रेस के तेज तर्रार नेता के रूप में भी जाना जाता है. उन्होंने 1,44,393 वोटों के भारी अंतर से इसबार चुनाव जीता है. गौरव गोगोई कई बार कांग्रेस की तरफ से संसद में पार्टी की तरफ से बहसों में शामिल होते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े- मणिपुर में CRPF और पुलिस के संयुक्त काफिले पर हमला, 1 जवान बलिदान
ये भी पढ़े- यूपी BJP कार्यसमिति की बैठक शुरू, भूपेंद्र चौधरी ने कांग्रेस को बताया ‘भस्मासुर’, बोले- अखिलेश रहें सावधान
कमेंट