राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के कई इलाकों में सुबह से झमाझम बारिश हुई. बारिश की बूंदों से दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. लोगों के चेहरे खिल उठे तो कई लोग बारिश को एन्जॉय भी करते नजर आए.
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital; visuals from Pandit Pant Marg pic.twitter.com/o5sBEbVEbW
— ANI (@ANI) July 15, 2024
लेकिन जहां बारिश से राजधानी के निवासियों ने चैन की सांस ली. वहीं बारिश के बाद जलभराव और ट्रैफिक जाम ने दिल्ली की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. सप्ताह के पहले ही दिन सोमवार को दफ्तर जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लंबा ट्रैफिक जाम होने की वजह से वो अपने गंतव्य तक पहुंचने में लेट हो गए.
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital; water-logging witnessed at Civil Lines pic.twitter.com/8hA2X7KfNI
— ANI (@ANI) July 15, 2024
बारिश की वजह से दिल्ली दरिया भी बन गई. कई इलाकों में घुटनों का पानी भर गया. जिसकी वजह से लोगों की गाड़ियां खराब हो गई. एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए पानी में लोग जाने को मजबूर दिखे. वहीं कीचड़ और गंदगी ने भी लोगों को काफी ज्यादा परेशान किया. गौरतलब है कि पिछले दिनों बारिश के बाद बने हालात का दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जायजा लिया था और अधिकारियों को नाले की सफाई कराने के निर्देश दिए थे लेकिन उसपर कितना अमल किया गया. इस बारिश ने उनकी पोल खोल दी है.
ये भी पढ़े- Jammu & Kashmir: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 3 आंतकी ढेर
कमेंट