टेनिस के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यानि विम्बलडन 2024 स्पेनिश खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने अपने नाम कर लिया है. उन्होंने सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर ये ग्रैंड स्लैम जीता है. वहीं जोकोविच का सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब (महिला-पुरुष) जीतने वाले खिलाड़ी बनने का सपना टूट गया.
बता दें रविवार को विम्बलडन 2024 का फाइनल खेला गया. जहां 21 वर्षीय कार्लोस अल्कारेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 7-6 से करारी शिकस्त दी. और विम्बलडन का खिताब अपने नाम कर दिया.
अल्कारेज और जोकोविच के बीच यह खिताबी मुकाबला 2 घंटे और 27 मिनट तक चला. अल्कारेज ने मैच में शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा था. उन्होंने शुरुआती 2 सेट अपने नाम किए थे. इसके बाद तीसरे सेट में जोकोविच ने अपने तीखे तेवर दिखाए, लेकिन गेम पलटने में कामयाब नहीं हो सके.
वहीं तीसरा सेट काफी रोमांचक रहा, जिसमें अल्कारेज ही 5-4 से आगे चल रहे थे, लेकिन जोकोविच ने ऐसा गेम खेला कि उन्होंने 6-6 से बराबर करते हुए टाई ब्रेक में पहुंचाया, लेकिन यहां फिर अल्कारेज ने ही अपना दबदबा बनाया. टाई ब्रेकर में अल्कारेज ने 7-4 के पॉइंट्स अंतर से सेट अपने नाम किया और तीसरा सेट 7-6 से जीतकर खिताब जीत लिया.
बता दें स्पेनिस टेनिस खिलाड़ी ने अब तक 4 ग्रैंड स्लैम फाइनल खेले और सभी में जीत हासिल की है. यानी अब तक वो फाइनल में हारे नहीं हैं. 21 साल के अल्कारेज तीनों तरह के कोर्ट घास, क्ले और हार्ड कोर्ट पर ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़े- गोलीकांड के बाद GTB अस्पताल में हड़ताल पर डॉक्टर, मेडिकल सुपरिटेंडेंट को हटाने की मांग
ये भी पढ़े- दिल्ली- NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से राहत, जलभराव और ट्रैफिक जाम ने बढ़ाई परेशानी
कमेंट