नई दिल्ली: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री से हेमंत सोरेन की यह पहली मुलाकात है. हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर ट्वीट कर प्रधानमंत्री के साथ फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात हुई. हेमंत सोरेन फिलहाल दिल्ली दौरे पर हैं.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। pic.twitter.com/NXDNOxWYWR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2024
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इससे पहले रविवार को बनारस में थे. यहां काशी विश्वनाथ मंदिर में उन्होंने पत्नी कल्पना संग पूजा-अर्चना की थी. इससे पूर्व हेमंत सोरेन ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने कहा था कि जेल से बाहर आने के बाद मेरी सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं हुई थी. इसलिए मैं उनसे मिलने आया था.
15 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की ली थी शपथ
जेल से बाहर आने के बाद 15 जुलाई को झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. बता दें झारखंड हाईकोर्ट ने 28 जून को कथित जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन को जमानत दी गई थी. जिसके बाद इंडिया गठबंधन के दलों की बैठक में हेमंत सोरेन को राज्य का सीएम बनाने का फैसला लिया गया.
ये भी पढ़े- Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को कोर्ट से राहत नहीं, 22 जुलाई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
कमेंट