IPS राजीव कुमार को फिर से पश्चिम बंगाल का DGP बनाया गया है. राज्य की टीएमसी सरकार ने राजीव कुमार को लगभग 4 महीने बाद पद पर दोबारा बहाल किया है. बता दें राजीव कुमार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बेहद भरोसेमंद माने जाते हैं. उन्हें 31 दिंसबर 2023 को डीजीपी नियुक्त किया था. वे इस साल मार्च तक कार्यरत थे लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने उन्हें गैर-इलेक्ट्रोटल पद पर ट्रांसफर कर दिया था.
अब फिर एक बार ममता सरकार ने राजीव कुमार को सूबे के कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही मौजूदा डीजीपी संजय मुखर्जी को डीजी (फायर) के पद पर ट्रांसफर किया गया है.
बता दें पश्चिम बंगाल कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार पर SIT की अगुवाई करते हुए शारदा घोटाले की जांच के दौरान सबूतों को दबाने और छुपाने का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़े- बिजली दरों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन, PPAC के बढ़े चार्ज वापस लेने की मांग
कमेंट