भोपाल के पिपलानी क्षेत्र में लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है. यहां गरीब लोगों को पैसे और बच्चों को अच्छी शिक्षा का लालच दिया जा रहा है लेकिन इस शर्त पर कि उन्हें ईसाई धर्म कबूल करना होगा. पुलिस ने इस मामले में 3 महिलाओं सहित 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ एंटी कन्वर्जन लॉ के तहत कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, पिपलानी क्षेत्र के आनंद नगर में ईसाई मशीनरी की कुछ महिलाएं घर-घर जाकर पर्चे बांट रही थीं. महिलाएं लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए कन्वेंस कर रही थी. साथी ही अच्छी शिक्षा,अच्छे भविष्य और बेहतर जीवनशैली का लालच दे रही थी. एक स्थानीय युवक ने बताया कि महिला ने पर्चा देते हुए बताया कि अगर वो अपना धर्म त्यागकर ईसाई बनता है. तो 20 लाख रूपये और बच्चे की शिक्षा के लिए हेल्प की जाएगी. जब उन्होंने ये सब देखा तो थाने में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को पर्चे बांटते पकड़ लिया. पुलिस ने तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य दो लोग फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
ये भी पढ़े- संदेशखाली मामला: ED ने शेख शाहजहां के रिश्तेदारों को नया समन किया जारी
ये भी पढ़े- 4 दिनों तक जमकर बरसेंगे बादल, 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
कमेंट