मौलाना तौकीर रजा अब सामूहिक धर्मांतरण कराना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने बरेली प्रशासन से इजाजत मांगी है. तौकीर रजा के अनुसार, आगामी 21 तारीख को बरेली के खलील हायर सेकेंड्री स्कूल में 5 जोड़ों के निकाह के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसमें पहले धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें इस्लाम धर्म कबूल कराया जाएगा. उसके बाद उनका निकाह भी कराया जाएगा. इसके लिए मौलाना तौकीर रजा ने बरेली के जिला प्रशासन को पत्र लिखकर कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति मांगी है.
मौलाना ने दावा किया किया है कि उनके पास 23 एल्पीकेशन आई हैं. जिसमें 15 लड़कियां और 8 लड़कों ने इस्लाम धर्म कबूलने की इच्छा जताई है.
हमारे कार्यक्रम पर विरोध नहीं जताएं- मौलाना
मौलाना तौकीर रजा ने सभी धार्मिक संगठन से विरोध नहीं करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कई मुस्लिम युवतियां हिंदू धर्म अपना चुकी हैं, लेकिन किसी भी हिंदू संगठन ने इस पर विरोध नहीं जताया है. इसलिए हमारे इस कार्यक्रम पर भी कोई धार्मिक संगठन विरोध नहीं जताएगा.
बिना दबाव के लोग अपनाना चाहते हैं इस्लाम- मौलाना
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि बिना किसी दबाव के लोग अपने मन से इस्लाम धर्म कबूलना चाहते हैं. उन्होंने कहा बहुत सारे लड़के-लड़कियां एक साथ पढ़ाई और नौकरी करते हैं. इस दौरान उनके संबंध बन गए हैं. वो लिव-इन में रहने लगे हैं. कई लोग तो पहले ही इस्लाम धर्म कबूल कर चुके हैं. मौलाना ने बताया कि हम सामूहिक कार्यक्रम में इसकी जो प्रक्रिया होती है, उसके अनुसार उन्हें इस्लाम कबूल करवाएंगे.
तौकीर रजा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हम कोई गैरकानूनी काम करने जा रहे हैं. तमाम बालिग लोगों को अपने मजहब और मामलात का फैसला करने का अख्तियार है. जिन पांच जोड़ों का निकाह पहले चरण में होना है, उनमें एक एमपी का है और बाकी बरेली के आसपास के ही हैं.’
कौन हैं मौलाना तौकीर रजा खान?
मौलाना तौकीर रजा, इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IEMC) के प्रमुख है और बरेली के एक धार्मिक नेता हैं. तौकीर रजा अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. साल 2007 में तौकीर रजा ने बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन के खिलाफ फतवा जारी किया था. उन्होंने तसलीमा का सिर काटकर लाने वाले को 5 लाख के इनाम की घोषणा की थी. वहीं वो कई मंचों से हिंदूओं को धमकी भी दे चुके हैं. 2010 को सांप्रदायिक दंगे भड़काने के आरोप में तौकीर रजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़े- जम्मू में दहशत फैलाने का आतंकियों का प्लान, पिछले एक महीने में 12 जवान बलिदान
ये भी पढ़े-Delhi Liquor Scam: सिसोदिया की जमानत याचिका पर CBI-ED को SC का नोटिस, जानिए अगली सुनवाई कब?
कमेंट