यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य राजधानी दिल्ली के दौरे पर हैं. वो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी जेपी नड्डा से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं. राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए बीजेपी आलाकमान ने बदलाव का मन बनाया है और इसी सिलसिले में केशव प्रसाद मौर्य को दिल्ली बुलाया गया है. चर्चा ये भी है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पार्टी ने लोकसभा चुनाव में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था. अब पार्टी, सीएम योगी को संगठन में कोई नई जिम्मेदारी सौंप सकती है.
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है. सात कालिदास मार्ग स्थित उनके आवास पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में आम जन से लेकर विशिष्ट जन उनसे भेंट करने पहुंचते हैं. लेकिन लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद केशव प्रसाद मौर्य के यहां उनसे मिलने वाले नेताओं की भीड़ अचानक बढ़ गयी है. इससे कयास लगाये जा रहे हैं पार्टी उनकी आगामी भूमिका के बारे में विचार कर रही है. पिछले दो दिनों की बात करें तो केन्द्रीय व प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों से लेकर बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ नेता, सांसद व बड़ी संख्या में विधायक केशव प्रसाद मौर्य से मिलने उनके आवास पहुंचे.
कई मंत्री भी केशव प्रसाद से मिलने पहुंचे
केन्द्रीय मंत्री कमलेश पासवान, केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान में प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, निषाद पार्टी के अध्यक्ष डा. संजय निषाद, राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, राज्यमंत्री मनोहर लाल उर्फ मन्नू कोरी, राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप, पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान व पूर्व मंत्री धर्मसिंह सैनी ने केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की है.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय गोंड, विधायक पी.एन.पाठक, विधायक शलभमणि त्रिपाठी, सुरेन्द्र चौरसिया व अन्य विधायकों में डा.अमित सिंह चौहान, सुशील शाक्य, रवीन्द्र कुशवाहा, विक्रम सैनी, पूर्व सांसद राघव लखन पाल, विधायक विकास गुप्ता, सुभाष त्रिपाठी, विधायक पूनम शंखवार, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा व लालजी प्रसाद निर्मल भी सात कालिदास मार्ग स्थित उप मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचकर भेंट की है.
प्रदेश कार्यसमिति में केशव प्रसाद ने लूटी थी वाहवाही
बता दें 14 जुलाई को संपन्न भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भी केशव प्रसाद मौर्य प्रदेश पदाधिकारियों की दिल में जगह बनाने में कामयाब रहे. यही कारण रहा कि उनके भाषण के दौरान सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा. प्रदेश कार्यसमिति में भाषण के दौरान केशव ने कहा था कि संगठन सरकार से बड़ा है. हम कार्यकर्ता पहले हैं उपमुख्यमंत्री बाद में. सात कालिदास मार्ग का दरवाजा कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा खुला है.
जनता की समस्याओं का कराते हैं समाधान
केशव प्रसाद मौर्य सात कालिदास मार्ग स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये लोगों की शिकायतों की जनसुनवाई कर उनका समाधान भी उप मुख्यमंत्री कराते हैं. यही नहीं सरकार से जुड़े छोटे-मोटे काम के लिए संघ से जुड़े विविध संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी सात कालिदास मार्ग पर ही पहुंचते हैं.
ये भी पढ़े- Bihar News: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार
कमेंट