मुहर्रम का पर्व पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लेकिन जुलूस के दौरान कई राज्यों में हंगामे की खबरें सामने आई है. बिहार से लेकर जम्मू-कश्मीर तक मुहर्रम के जुलूस में जमकर बवाल हुआ.
बिहार के नवादा, दरभंगा और गोपालगंज में जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा फहराए जाने की खबरें सामने आई हैं. वीडियो समाने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए नवादा से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं
इसी तरह यूपी के अमेठी में भी जुलूस के दौरान नारेबाजी की गई. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में भी जुलूस के फिलस्तीन का झंडा फहराया गया और आपत्तिजनक नारेबाजी की गई. इतना ही नहीं जुलूस की अनुमति नहीं देने पर भी जहांगीर चौक पर झंडा फहराया गया.
बता दें श्रीनगर के जिलाधिकारी ने रविवार को श्रीनगर में गुरु बाजार से डलगेट इलाके तक मुहर्रम के आठवें दिन जुलूस निकालने की अनुमति दी थी. साल 1990 में आतंकवाद बढ़ने के बाद से श्रीनगर शहर में पारंपरिक मार्गों पर मुहर्रम के आठवें और 10वें दिन जुलूस निकालने पर प्रतिबंध था. लेकिन सुरक्षा स्थिति में सुधार के बाद प्रशासन ने पिछले साल 33 साल के बाद जुलूस निकालने की अनुमति दे दी थी.
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में तो आज यानि 17 जुलाई को सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
ये भी पढ़े- पश्चिम बंगाल: मुहर्रम की तैयारियों के दौरान किशोर के सीने में लगी तलवार, मौत
कमेंट