महाराष्ट्र की महायुति सरकार, लाडली बहन योजना के बाद राज्य के लड़कों को आर्थिक सहायता देने के लिए लाडली भाई योजना लेकर आई है. शिंदे सरकार ने इसका ऐलान भी कर दिया है. इस योजना के अनुसार, 12वीं पास स्टूडेंट को हर महीने 6 हजार रूपये, डिप्लोमा करने वाले स्टूडेंट को 8 हजार रूपये, वहीं ग्रैजुएट विद्यार्थियों को 10 हजार रूपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है.
राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार की नजर लड़का-लड़की में फर्क नहीं है. उन्होंने कहा, यह योजना बेरोजगारी का समाधान लाएगी. सीएम शिंदे ने बताया कि लाडला भाई योजना के जरिए युवाओं को फैक्ट्रियों में अप्रेंटिसशिप मिलेगी और सरकार की तरफ से उन्हें स्कॉलरशिप दी जाएगी.
दरअसल, शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सरकार द्वारा लाडली बहन योजना की घोषणा के बाद राज्य में लड़को की बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था और सरकार से इस दिशा में सोचने की अपील की थी.
बता दें महाराष्ट्र में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में बेरोजगारी और महंगाई दो बड़े मुद्दे छाए हुए हैं. सरकार ने दोनों मुद्दों पर लगाम लगाने के लिए 27 जून को पेश बजट में 21 से 60 साल की महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना’ की घोषणा की. इसके तहत 1500 रूपये प्रतिमाह देने का ऐलान किया गया. जुलाई से ही इस योजना को लागू करने की बात भी कही है. वहीं अब लाडला भाई स्कीम के भी जुलाई से ही लागू होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
ये भी पढ़े- मानसूनी बारिश लेकर आई तबाही, कई राज्यों में हाल बेहाल, उफान पर नदियां, बाढ़ ने छीने लोगों के आशियाने
ये भी पढ़े- पुलिस की सख्ती के बाद बैकफुट पर मौलाना तौकीर रजा, बोले- कन्वर्जन नहीं, सामूहिक विवाह की मांगी इजाजत
कमेंट