हरियाणा की बीजेपी सरकार ने अग्निवीरों के लिए आरक्षण देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार अग्निवीरों को पुलिस भर्ती और माइनिंग गार्ड की भर्ती में 10 फीसदी का आरक्षण देने जा रही है. साथ ही राज्य की ग्रुप C और D भर्ती में भी उम्र सीमा में भी छूट दी जाएगी. वहीं, अपना बिजनेस करने के लिए बिना ब्याज के लोन भी दिया जाएगा.
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि हरियाणा में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. राज्य में बेरोजगारी और अग्गिवीर योजना को लेकर युवा बीजेपी सरकार नाराज है. सरकार ने चुनाव से पहले युवाओं साधने के लिए सरकार ने अग्निवीरों के लिए आरक्षण देने का दांव खेला है. जो अग्निवीर चार साल बाद खुद काम शुरू करना चाहेगा उसे काम शुरू करने के लिए सरकार 5 लाख तक का बिना ब्याज लोन देगी.
ये भी पढ़े- 117 भारतीय एथलीट पेरिस ओलंपिक में लेंगे हिस्सा, IOA ने जारी की सूची
ये भी पढ़े- Opinion: तलाकशुदा मुस्लिम महिलाएं भी मांग सकेंगी गुजारा भत्ता, सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक
कमेंट