ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. यूपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी को विवादों में घिरी पूजा खेडकर के घर बुलडोजर कार्रवाई हुई है. पुणे नगर निगम ने पूजा के घर के बाहर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है.
बता दें पुणे के बाणेर इलाके में खेडकर परिवार का बंगला स्थित है. बंगले के ब्यूटीफिकेशन के लिए फुटपाथ पर अतिक्रमण किया हुआ था. एक अधिकारी ने बताया कि नगर निगम ने अवैध ढ़ांचे को हटाने के लिए पहले नोटिस दिया था लेकिन परिवार की तरफ से पुणे महानगर पालिका को कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद यह बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमण हटाया गया.
मामले में एक और नया खुलासा
पूजा खेडकर मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब पूजा खेडकर के दिव्यांग सर्टिफिकेट को लेकर नया खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि दिव्यांग सर्टिफिकेट लेने के लिए पूजा खेडकर ने जो पता दिया था, वो फैक्ट्री का पता था. इतना ही नहीं दिव्यांग प्रमाणपत्र के लिए आधार कार्ड होने जरूरी है, लेकिन पूजा ने अर्जी में राशनकार्ड लगाया था और उसमें अपनी आमदनी 5 लाख बताई थी.
ये भी पढ़े- हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण का किया ऐलान
ये भी पढ़े- 117 भारतीय एथलीट पेरिस ओलंपिक में लेंगे हिस्सा, IOA ने जारी की सूची
कमेंट