असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में बदलते ‘डेमोग्राफी’ पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने राज्य में मुस्लिम आबादी तेजी से बढ़ने का दावा करते हुए इस पर चिंता जताई है. तो वहीं झारखंड सरकार पर भी जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि राज्य में तेजी से हो रहे जनसांख्यिकीय परिवर्तन हमारे लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है, यह अस्तित्व का मुद्दा है. सीएम ने कहा कि वर्ष 1951 में असम में मुसलमानों की आबादी सिर्फ 14 प्रतिशत थी.
रांची में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने झारखंड सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड में बाहर से घुसपैठियों का आना और आदिवासी बेटियों को अपने झांसे में लेना एक समस्या है. सरमा ने आरोप लगाया कि राज्य में यह सब JMM और कांग्रेस के संरक्षण में हो रहा है. उन्होंने कहा कि असम एक बॉर्डर राज्य है और मैं रोज घुसपैठियों से लड़ रहा हूं.
जनसांख्यिकी में बदलाव मेरे लिए एक बड़ा मुद्दा: सोरेन
उन्होंने असम में जनसांख्यिकी पर कहा की जनसांख्यिकी में बदलाव मेरे लिए एक बड़ा मुद्दा है. असम में आज मुस्लिम आबादी 40% तक पहुंच गई है. हमने कई जिले खो दिए हैं. यह मेरे लिए कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. मेरे लिए यह जीने और मरने का सवाल है. घुसपैठिए पहले असम और पश्चिम बंगाल में घुसते हैं और फिर झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ तक फैल जाते हैं.
असम सरकार के मुख्यमंत्री एवं झारखंड भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंत विस्वा सरमा ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन को जनता का विकास नहीं चाहिए, उन्हें केवल अपनी कुर्सी चाहिए. हेमंत सोरेन ने जेल से बेल पर बाहर आते ही अपनी ही पार्टी के एक योग्य आदिवासी नेता चम्पाई सोरेन का पॉलिटिकल मर्डर कर दिया. हेमंत सोरेन को दूसरा आदिवासी नेता मंजूर नहीं.
हिमंत विस्व सरमा बुधवार को हरमू रांची स्थित स्वागतम बैंक्वेट हॉल में रांची विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मान एवं विधानसभा स्तरीय विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बूथ स्तर से कार्यकर्ताओं के परिश्रम का सम्मान करते हुए कहा कि तीसरी बार मोदी सरकार यह पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के परिश्रम का ही परिणाम है. उन्होंने कहा कि अभी हमें आराम नहीं करना है. हमें परिश्रम की पराकाष्ठा करनी है. घर-घर जाना है और हेमंत सरकार की नाकामियों, वादा खिलाफी, भ्रष्टाचार, महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार, ध्वस्त विधि व्यवस्था, खान-खनिज और बालू-पत्थर की लूट को उजागर करना है.
हेमंत सरकार ने झारखंड को मिनी बांग्लादेश बना दिया
हिमंत ने कहा कि चम्पाई सोरेन तो कुछ काम करना शुरू किए थे. जनता की समस्याओं पर ट्वीट करके भी समाधान करा देते थे लेकिन हेमंत सोरेन ने पांच साल में क्या किया? केवल जनता को लूटा. खान-खनिज लूटा और झारखंड में बांग्लादेशियों को बसा रहे. वोट बैंक के लिए उनका संरक्षण दे रहे. हेमंत सरकार ने झारखंड को मिनी बांग्लादेश बना दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसी शादी अवैध है. इसे रोकने के लिए सख्त कानून बनना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन फिर सत्ता में नहीं आने वाले. उन्हें पता है इसलिए अनाप-शनाप घोषणाएं कर रहे. ऐसी ही घोषणा खटाखट पैसे भेजने की थी. आज कहां गया खटाखट. आपकी सरकार है. क्यों नहीं भेज रहे खटाखट. उन्होंने कहा कि मोदी तो प्रतिवर्ष किसानों, मजदूरों को पैसे दे रहे लेकिन बैंक में सीधे भेज रहे. ये खटाखट का धोखा नहीं दे रहे. उन्होंने कहा कि अब 8500 की जगह प्रतिमाह 1000 देने की बात कर रहे. देना है तो 60 महीना का हिसाब जोड़कर 60 हजार प्रति व्यक्ति भेजिए. तब जनता मानेगी की आपकी नियत कुछ देने की है.
झारखंड की जनता को बालू नहीं मिल रहा
हिमंत ने कहा कि हिम्मत है तो हेमंत सोरेन बताएं कि पांच साल में कितनी नौकरियां दी. कितने इंजीनियरिंग और मेडिकल कालेज खोले. कितना बेरोजगारी भत्ता दिया. उन्होंने कहा कि आज झारखंड की जनता को बालू नहीं मिल रहा लेकिन यूपी बिहार बालू भेजा जा रहा. दलाल बिचौलिए मालामाल हो रहे. सरकार के खजाने में पैसे नहीं जा रहे. साथ ही कहा कि जनता इनके लूट, भ्रष्टाचार, वादा खिलाफी को पूरी तरह समझ चुकी है. जनता को भाजपा पर भरोसा है. भाजपा जो कहती है वह करती है. हमने अलग राज्य का वादा किया पूरा किया. राम मंदिर बनाए. धारा 370 समाप्त किया. जनता हमारी नीति-नियत को जानती है. हम जनता के आशीर्वाद से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व की मजबूत सरकार बनाएंगे. नया झारखंड बनाएंगे.
कमेंट