डोडा: पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए सिलसिलेवार आतंकी हमलों के सिलसिले में ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है, जिसके परिणामस्वरूप चार ओजीडब्ल्यू को गिरफ्तार किया गया है.
सोमवार को डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत चार सैन्यकर्मी बलिदान हो गए.
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि जून और जुलाई में हुए हालिया हमलों के जवाब में पुलिस ने ओजीडब्ल्यू के नेटवर्क पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. 12 जून को गंदोह पुलिस स्टेशन में आईपीसी, आर्म्स एक्ट और यूएपीए की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप 18 और 20 जून को ओजीडब्ल्यू मुबाशिर हुसैन, सफदर अली और सज्जाद अहमद को गिरफ्तार किया गया. वे वर्तमान में भद्रवाह जिला जेल में न्यायिक हिरासत में हैं.
उन्होंने बताया कि 26 जून को गंदोह पुलिस स्टेशन में एक और एफआईआर दर्ज की गई और शौकत अली को 14 जुलाई को गिरफ्तार किया गया. प्रवक्ता ने बताया कि वह अभी भी पुलिस हिरासत में है और जांच आगे बढ़ने पर और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट