नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट को आज दो नए जज मिल गए हैं. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह और जस्टिस आर महादेवन को सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर शपथ दिलाई. दोनों जजों के शपथ लेने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जजों की कुल स्वीकृत संख्या 34 हो गई.
जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह मणिपुर से सुप्रीम कोर्ट के जज बनने वाले पहले व्यक्ति हैं।. 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इन दोनों की सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर नियुक्ति की सिफारिश केंद्र को भेजी थी. इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के सभी जज मौजूद रहे.
अप्रैल और मई महीने में सुप्रीम कोर्ट से जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस एएस बोपन्ना रिटायर हुए हैं. इन दोनों ही जजों की सेवानिवृत्ति के बाद, सुप्रीम कोर्ट 32 जजों के साथ काम कर रहा था. लेकिन अब दोनों जजों की नियुक्ति के बाद ये संख्या फिर 34 पहुंच गई.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े- अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन हुए कोरोना पॉजिटिव
ये भी पढ़े- नेपाल के PM केपी शर्मा ओली की बढ़ी मश्किलें, उनकी नियुक्ति और शपथ ग्रहण को सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती
कमेंट